YouTube Kya Hai | YouTube Meaning in Hindi

YouTube Kya Hai : यूट्यूब एक प्रकार का वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जहां पर किसी भी विषय से संबंधित वीडियो सर्च करके देख सकते हैं

साथ ही यूट्यूब के माध्यम से आप अपनी बनाई हुई वीडियो को अपलोड करके लोगों के साथ में शेयर कर सकते हैं आज के लेख में हम आपको यूट्यूब क्या है से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले हैं

YouTube Kya hai

यदि आपके पास में स्मार्टफोन है तो आपने कभी ना कभी यूट्यूब पर वीडियो जरूर देखी होगी यूट्यूब एक प्रकार का वीडियो शेयर करने वाला एप्लीकेशन है

आज इंटरनेट पर हर एक परेशानी का हल आपको youtube पर मिल जाता है जैसे आपको किसी प्रकार का खाना बनाना नहीं आता है तो आप उसे खाने के बारे में यूट्यूब पर Search कर सकते हैं जहां पर आपको बहुत अच्छी तरीके से खाना बनाना सिखाया जाता है इसके अलावा आप यूट्यूब के माध्यम से जो चाहे वह जानकारी ले सकते हो,

आजकल यूट्यूब पर पढ़ाई से लेकर जीवन की सभी परेशानियों का हल मिल जाता है

यूट्यूब की शुरुआत कब हुई थी

YouTube एक अमेरिकन कंपनी है जिसे फरवरी 2005 में जावेद करीम, चाड हर्ल और स्टीव चेन ने मिलकर बनाया था

लेकिन नवंबर 2006 में Google ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर देकर YouTube को खरीद लिया था आज यूट्यूब को गूगल के द्वारा चलाया जाता है

यूट्यूब कैसे काम करता है

YouTube एक वीडियो शेयरिंग एप है जहां पर कोई भी व्यक्ति वीडियो बनाकर लोगों के साथ में जानकारी share कर सकता है YouTube पर मौजूद प्रत्येक वीडियो किसी व्यक्ति के द्वारा share की जाती है साथ ही सभी लोग मिलकर यूट्यूब पर Share की जाने वाली वीडियो को देखते भी है

आज के समय में यूट्यूब पर नियमित दिनचर्या से लेकर ऑफिस और बिजनेस तक में आने वाली प्रत्येक परेशानी का हल मिल जाता है इसके अलावा YouTube के माध्यम से पढ़ाई करने वाले कई सारे बच्चे फ्री में पढ़ाई करते हैं

यूट्यूब पैसे कैसे देता है

जब कोई व्यक्ति YouTube पर वीडियो बनाता है तब यूट्यूब उसे व्यक्ति को पैसे देता है दरअसल आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद में 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट करने होते हैं

यदि आप यह करने में कामयाब हो जाते हैं तब आप google Adsense पर अपने youtube channel को मोनेटाइज कर सकते हैं मोनेटाइज करने के बाद में आपके द्वारा अपलोड की जाने वाली वीडियो के ऊपर विज्ञापन दिखाते हैं जिसके माध्यम से आपको कमाई होती है

यूट्यूब को क्या फायदा है

YouTube पर वीडियो बनाने से यूट्यूब को बहुत सारा फायदा होता है यूट्यूब पर वीडियो बनाने से वीडियो बनाने वाले और यूट्यूब दोनों को फायदा होता है

  • कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर वीडियो डालकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकता है
  • बाजार में अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी कंपनी यूट्यूब पर अपने विज्ञापन लगा सकती हैं
  • भारत का कोई भी व्यक्ति अपने टैलेंट को वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकता है

What is YouTube in hindi

Q. यूट्यूब का मालिक कौन है ?

Ans. YouTube का मालिक google है क्योंकि नवंबर 2006 में यूट्यूब को बनाने वाले लोगों से गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया था

Q. यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं ?

Ans. YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने भी पैसे मिल सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो content के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं यदि आप शेयर बाजार या फाइनेंस से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको 1000 व्यूज के ऊपर ₹100 तक मिल जाते हैं लेकिन जब कोई व्यक्ति कॉमेडी या अन्य वीडियो बनाता है तो ऐसे में 1000 व्यूज के ऊपर ₹30 से ₹40 मिलते हैं तो इस प्रकार यूट्यूब पर 1000 व्यूज के ऊपर मिलने वाले पैसों का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है

Q. भारत में यूट्यूब पर नंबर वन कौन है ?

Ans. भारत में यूट्यूब पर सबसे बड़ा चैनल टी सीरीज का है जहां पर बॉलीवुड के गानों को शेयर किया जाता है टी-सीरीज भारत और विश्व का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है टी-सीरीज का मालिक गुलशन कुमार है

Q. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है ?

Ans. गूगल पर कई प्रकार का कंटेंट सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है हर साल गूगल पर ट्रेंडिंग वीडियो, ट्रेंडिंग समाचार जैसे कई सारे कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं

YouTube Meaning in hindi conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको यूट्यूब से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे यूट्यूब क्या होता है, यूट्यूब कैसे काम करता है, आप यूट्यूब पर वीडियो डालकर लाखों रुपए पैसा कमा सकते हैं जैसे कई सारे सवालों का जवाब आसान भाषा में देने का प्रयास किया है

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यूट्यूब क्या है लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

11 thoughts on “YouTube Kya Hai | YouTube Meaning in Hindi”

  1. Pingback: मार्केटिंग क्या है? | Marketing Meaning in Hindi - Money fills

  2. Pingback: पैसा कमाने का आसान तरीका | पैसा कैसे कमाए - Money fills

  3. Pingback: नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? | नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का राज - Money fills

  4. Pingback: व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | WhatsApp channel se pese kese kamaye - Money fills

  5. Pingback: C Type Charger kay Hota Hai - Money fills

  6. Pingback: गूगल से पैसे कैसे कमाए - Money fills

  7. Pingback: Gmail Kya Hota hai - Money fills

  8. Pingback: Google Ka Malik Kon Hai - Money fills

  9. Pingback: पैसे कमाने के तरीके | जानिए पैसे कमाने के शानदार तरीके - Money fills

  10. Pingback: सिटी में पैसे कमाने के तरीके | सिटी में पैसे कैसे कमाए - Money fills

  11. Pingback: Equity Meaning in Hindi | इक्विटी का मतलब क्या होता है हिंदी में - Money fills

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top