सिटी में पैसे कमाने के तरीके | सिटी में पैसे कैसे कमाए

सिटी में पैसे कमाने के तरीके :- नमस्कार सभी को अगर आप सिटी में रहते हैं और अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं या पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है

क्योंकि हम आपको ऐसे आइडिया बताएंगे जिससे आप कम खर्चे में अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और ₹1000 से लेकर ₹5000 तक रोज के कमा सकते हैं। और अगर आप सिटी में रहते हैं तो आप पैसे के महत्व को अच्छी तरह से समझते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम सिटी में पैसे कमाने के तरीके और उनके बजट के बारे में बताएंगे आपको जो भी आईडिया अच्छा लगे उसके ऊपर थोड़ी रिसर्च करके मार्केट को समझ के शुरुआत करेंगे तो और ज्यादा लाभ होगा तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

सिटी में पैसे कमाने के तरीके | How to Earn Money in City in hindi

देखिए सिटी में वैसे तो रोजगार के बहुत सारे अवसर हैं लेकिन अगर आप खुद का कुछ करना चाहते हैं

आपको सही तरीका तो इस आर्टिकल को पढ़िए आपको कुछ ना कुछ इसमें से अच्छा अवसर मिलेगा

1, जूस सेंटर चला कर

देखिए वैसे तो यह काम सीजनल हैं लेकिन आप इस काम को कर सकते हैं सिटी में काम करने का यह एक बेहतरीन तरीका है देखिए गर्मी के सीजन में जहां तक मैंने देखा है जूस की दुकान बहुत कम चलती हैं क्योंकि कोई भी सीजन बिजनेस नहीं करना चाहता है

लेकिन आप इस सीजनल बिजनेस को करके देखिए तगड़ा प्रॉफिट होगा इसमें खर्च भी काम है और प्रॉफिट बहुत है बस आपको जूस बनाने सीखना है,

गर्मी में तो यह धंधा इतना जबरदस्त चलता है जिसकी कोई हद नहीं है आप जहां पर ज्यादा लोग आते हैं वहां पर यह दुकान डालिए बस वहां पर आपको किसी दुकान वाले से बिजली लेनी पड़ेगी।

थोड़े पैसे खर्च करके आप बैटरी इन्वर्टर का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन मेरी मानो तो आप किसी दुकान वाले से बात करके तीन-चार महीने के लिए बिजली ले लो और यह काम शुरू कर दो एक सीजन में ही आप पूरे साल का पैसा कमा लोगे और पूरी साल इस काम को चलाते हो तो भी यह चलता रहेगा

इसमें अगर आपने आयुर्वेदिक जूस और ऐड कर दिया तो फिर तो पूरे साल ही चलना है इसको इस काम में आपको 25 से 30000 का खर्चा आएगा और आप सीजन के अंदर 10 से 15 लाख का धंधा कर सकते हैं

2, धोबी का काम और लांड्रिंग

शहर में लोगों के पास ज्यादा समय नहीं होता है तो वह अपने कपड़े धोने के लिए किसी ने किसी को देते हैं तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं इसमें ज्यादा कुछ खर्चा नहीं है लेकिन आपको हर कपड़े का बहुत अच्छे से ध्यान रखना पड़ेगा और पूरी लिस्ट तैयार करके रखें कोई भी कपड़ा इधर-उधर हो गया तो आपका बिजनेस खराब हो जाएगा

इसलिए ध्यान रखें और इसमें आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा बस एक अच्छी सी वाशिंग मशीन खरीद लीजिए जिन कपड़ों को हाथ से धोना है उन्हें हाथ से धोइये बाकी मशीन है ही अच्छे ब्रांड का वाशिंग पाउडर इस्तेमाल करिए और अच्छे ब्रांड की एक iron (स्त्री) खरीद लीजिए और कपड़े को एकदम अच्छे से करके दीजिए

मैं बता रहा हूं आपकी mouth to mouth बहुत पब्लिसिटी होगी और आपका धंधा भी अच्छा चलेगा इस धंधे में आपको लगभग ₹30000 से ₹40000 तक का खर्चा आएगा। और हर कपड़े के मानो आपने 15 से ₹20 चार्ज किया तो भी अच्छा प्रॉफिट बन जाएगा

इसमें खर्चा आपका वन टाइम है बाकी तो वाशिंग पाउडर का खर्चा और बिजली का बिल और पानी आएगा बस लेकिन सर्विस में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

3, Snacks or नमकीन

लोग पैकिंग फूड आजकल कम खाना चाहते हैं इसलिए आप यह काम शुरू करते हैं जिसमें नमकीन भुजिया या और कई प्रकार के स्नैक्स शामिल है जिसमें चिवड़ा, बूंदी, खिचिया पापड़, अचार, आदि बनाने का काम शुरू कर सकते हैं

सिटी में लोग हाथ से बने हुए चीजों को बड़े चाव से कहते हैं और इस बिजनेस में जैसे-जैसे आर्डर मिले उतना ही बनायें ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा और बनाने के जो टूल है

वह लगभग 10000 के अंदर अंदर आ जाएंगे और बनाने की विधि आप यूट्यूब से अच्छी तरह से सीख सकते हैं और जितनी क्वांटिटी में मसाला मिक्स करना है वह सब एक लिस्ट बनाकर रखिए

इस काम को घर की औरतें भी कर सकती हैं पार्ट टाइम में और महीने के लगभग 30 से 35 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ी पहचान बनानी होगी और घर-घर जाकर अपने विजिटिंग कार्ड या अपने मोबाइल नंबर देने होंगे ताकि लोगों को पसंद आए तो वह आपको कॉल करके आर्डर कर सके

आपका बिजनेस अच्छा बढ़ने लगे तब आप फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से एक लाइसेंस ले लीजिए जो आपको आराम से 1000 1500 में मिल जाएगा और इसके बाद आप होलसेल में भी डील कर सकते हैं।

4, होममेड मसाले बनाने का काम

आज के जमाने में हर जगह मिलावट का दौर देखा जा रहा है आप वहां पर यह काम शुरू करेंगे तो आपको बहुत तगड़ा फायदा देखने को मिलेगा लेकिन बाकी काम की बजाएं इस काम में थोड़ी मेहनत अधिक है आपको मसाले की गुणवत्ता के बारे में पता होना चाहिए

इसे बनाने का काम आप यूट्यूब से सीख सकते हैं या फिर किसी शहर के फ्लोर मिल्स पर एक-दो दिन रहकर यह काम सीख सकते हैं।

मसाला पीसने की मशीन आपको लगभग 20000 के अंदर अंदर मिल जाएगी और बाकी तो थोड़ा स्पेस चाहिए और आपको मसाले के बारे में जानकारी होनी चाहिए

थोड़ी सी ट्रांसपेरेंट पैकिंग करके बैच सकते हैं और हर गली नुक्कड़ पर आप अपना प्रचार कर दीजिए जो पैंफलेट छापने का खर्चा लगभग 5 से ₹10000 का आ जाएगा लेकिन आपकी अच्छी ब्रांडिंग हो जाएगी फिर लोग खुद चलकर आएंगे

बेचते वक्त आप अपना स्वभाव थोड़ा नरम रखिए इसमें हमारी रिसर्च कहती हैं कि आप रोज के 2000 से ₹3000 कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आपके कस्टमर बढ़ेंगे आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा लेकिन अचानक से कुछ भी नहीं होगा टाइम लगेगा आपको मेहनत करनी पड़ेगी शुरुआत में आप काम माल खरीदिए ताकि खराब नहीं हो।

5, टिफिन सर्विस

आपको खाना बनाने का अच्छा एक्सपीरियंस है या आप यूट्यूब पर देखकर सीख कर अपना काम स्टार्ट करना चाहते हैं तो टिफिन सर्विस एक बढ़िया काम है

सिटी में क्योंकि सिटी में कई सारे लोग विदाउट फैमिली भी रहते हैं और उनका खाना बनाने का टाइम नहीं मिलता है तो आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं।

टिफिन सर्विस में आपको पूरे महीने का मेनू डिसाइड करना होता है साथ ही आपको कस्टमर की जरूरत के हिसाब से मसाले का ध्यान रखना पड़ता है आप सबसे पहले मेनू डिसाइड करिए फिर एक प्राइस डिसाइड करिए

फिर देखिए कि आपका कितना उसमें बच रहा है अगर हर टिफिन पर आपको अच्छे पैसे मिल रहे हो तब ही यह काम करें और यह काम हॉस्टल और किराए वाले कमरे के आसपास शुरू करे

इसके लिए आपको अच्छे से प्रचार भी करना होगा इसके लिए आप बैनर छपवा सकते हैं और डिजिटल भी एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं पार्टिकुलर एरिया के लिए

इसमें आपको 30000 से 40000 के आसपास का खर्चा आएगा इस सर्विस से आप महीने के 40 से 45000 रुपए आराम से कमा सकते हैं सारा खर्चा निकाल के लेकिन यह काम आपका धीरे-धीरे चलेगा

पहले महीने फिर दूसरे महीने ऐसे धीरे-धीरे आपकी सेल बढ़ेगी। आप यूट्यूब पर देखेंगे तो आपको टिफिन सर्विस के बारे में अच्छी नॉलेज मिलेगी

6, फास्ट फूड कार्ट

Fast Food कार्ट सिटी में बहुत अच्छा से चलती है और सिटी में पैसे कमाने के तरीके में यह सबसे बेस्ट तरीका है बस आपको चाऊमीन, पानी पुरी, मंचूरियन,‌ बर्गर आदि फास्ट फूड अच्छे से बनाने आने चाहिए

इसके लिए आप 10-15 दिन Youtube पर सीख कर थोड़ा-थोड़ा बनाकर ट्राई करिए या फिर किसी फास्ट फूड कार्ट पर 10 से 15 दिन तक काम करिए आप अच्छे से बनाना सीख जाएंगे।

इस काम में इतना मार्जिन है कि आप रोज के 10 से ₹20000 तक कमा सकते हैं लेकिन शुरुआत में आपको कम पैसे पड़ेंगे क्योंकि लोग धीरे-धीरे आपको जानेंगे इसलिए निराश नहीं होकर काम को कंटिन्यू करें और अपनी मेहनत पर 100% लगाए और शुरुआत में आपको कोई ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है

15000 से 20000 में आराम से यह काम शुरू हो सकता है और सिटी की किसी अच्छी जगह पर शाम 4:00 से रात की 11:00 तक यह काम करिए लगातार करिए लोग आपको जानने लग जाएंगे और आपका धंधा जबरदस्त चलेगा शुरुआत में थोड़ी प्राइस कम रखें कम मार्जिन में स्टार्ट करें और समय के साथ में बदलाव करें।

जहां पर आप कार्ट लगा रहे हैं वहां पर पहले जो भी नगर निगम ग्राम पंचायत लगते हैं वहां से परमिशन ले लेवे और साफ सफाई का अच्छे से ख्याल रखें और थोड़ा प्रचार कर दे पंपलेट छाप कर

7, डिलीवरी सर्विस

आप सिटी में रहते हैं और आपके पास मोटरसाइकिल हैं या स्कूटी है तो आप रैपीडो, और कई सारी कंपनियां है उनसे जुड़ सकते हैं और यह काम शुरू कर सकते हैं साथ ही अगर आपकी सिटी में यह सुविधा नहीं है

तो आप अपना एडवर्टाइजमेंट चला कर डिलीवरी ले सकते हैं क्योंकि कई सारे लोगों को कभी गाड़ी नहीं होती है तो कभी चलने वाले नहीं होते तो आप यह काम कर सकते हैं

इस काम से आप रोज के हजार रुपए तक कमा सकते हैं अगर आप रैपीडो जैसी कंपनी से जुड़ते हैं या फिर कोई और भी जो ऐसी सुविधा देती है उनसे जुड़ते हैं तो आराम से अच्छी कमाई कर लोगे।

निष्कर्ष

पैसे के लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है लेकिन काम अच्छा होना चाहिए ऊपर बताए गए तरीकों में से आप सिटी में रहते हैं तो अच्छे पैसे कमा सकते हैं और city में पैसे कमाने के लिए कोई ना कोई काम आपको करना पड़ेगा चाहे वह फास्ट फूड कार्ट हो, टिफिन सर्विस, मसाले बनाने, धोबी का काम हो या जूस बेचने का काम सब काम अच्छे हैं इसमें ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी कोई आवश्यकता नहीं है

यह काम हर व्यक्ति कर सकता है हर औरत कर सकती हैं। और अगर आप एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो भी यह अच्छे बिजनेस है आशा करते हैं आपको सिटी में रहकर पैसे कमाने के तरीके पता चल गए होंगे या फिर कोई भी और तरीका हो इसके बारे में आप जानना चाहते हो तो आप कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top