Equity Meaning in Hindi | इक्विटी का मतलब क्या होता है हिंदी में

Equity Meaning in Hindi – Equity का मतलब “हिस्सेदारी, समान हिस्सा, शेयर, समानधारिता, निष्पक्षता, न्यायसम्य” होता है। पिछले कुछ वर्षों में Equity Word काफी Popular हो गया है, अगर आपने Shark Tank India वाला Show देखा होगा तो इस शब्द को आपने जरूर सुना होगा, जैसे एक कंपनी के दो Owner है, और कंपनी की Value 100 करोड रुपए एक Partner ने 60 करोड़ लगाएं और दूसरे ने 40 करोड़ तो यहां पर पहले Partner की Equity 60% होगी और दूसरे की 40% होगी, चलिए Equity Meaning को Details में समझते हैं।

Equity Meaning in Hindi –
हिस्सेदारी,
समान हिस्सा,
शेयर,
समानधारिता,
निष्पक्षता,
न्यायसम्य,
न्यायपरस्ता,
न्याय संगतता,
साम्या,
इक्विटी,
समता,

Hindi Meaning of Equity | इक्विटी का अर्थ क्या होता है ?

Equity का अर्थ “हिस्सेदारी, समान हिस्सा, शेयर, समानधारिता” आदि होता है। Equity का Use ज्यादातर Business में या Investment के लिए होता है और इसमें भी खासकर Share Market में Equity शब्द का ज्यादा ही इस्तेमाल होता है, क्योंकि शेयर मार्केट को Equity Market भी कहते हैं। इक्विटी का इस्तेमाल कई तरह से होता है कभी Equity Capital तो कभी Equity Shares, Equity Market ets. लेकिन आखिर यह इक्विटी होता क्या है?

Shareholders की कंपनी में हिस्सेदारी ही है Equity कहलाती है, इक्विटी का हिंदी अर्थ होता है हिस्सेदारी। आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं, तो असल में आपके पास उस कंपनी में Equity (हिस्सेदारी) आ जाती है। अगर किसी कंपनी को बंद करना पड़े तो उसे liquid करना होता है। ऐसे में कंपनी के सारे Assets बिकने पर सभी कर्जे चुकाने के बाद जो राशि बचती है, वह Equity के अनुपात में Shareholders को मिल जाती है। Shareholders की इक्विटी किसी कंपनी की Book Value को भी दर्शाती है।

इक्विटी की गणना किसी कंपनी की कुल देनदारियों को घटाने के बाद उसके कुल एसेट के रूप में की जाती है और इसका उपयोग आरओई जैसे प्रमुख वित्तीय अनुपातों में किया जाता है।

Equity Formula:

The accounting equation is Assets – Liabilities = Equity

यह भी पढ़े

इक्विटी शेयर्स क्या हैं? (What are Equity Shares in Hindi?)

विभिन्न प्रकार के shares को Capital Raise के लिए Long Term के Financing options के रूप में परिभाषित किया गया है। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक equity share कंपनी में भाग Ownership की एक इकाई को Represents करता है। जितने अधिक share जिसके पास होते है, उसकी उतनी ही बड़ी हिस्सेदारी (Equity) कंपनी में होती है। 

Equity Shares को Common stock या कॉमन शेयर्स के रूप में भी जाना जाता है, और Public को Investment के अवसर के रूप में पेश किया जाता है।

इक्विटी शेयर की विशेषताएं, Features of Equity Shares in hindi

  1. Stability यानी कि स्थिरता :- Equity के जो शेयर होते हैं वह स्थिर होते हैं जिसके कारण आप जब तक Hold करके Profits कमाना चाहे कमा सकते हैं। यहां पर कोई बंदिश नहीं है
  2. चुनने का अधिकार यानी Voting Rights :- ‌ कंपनी कुछ फैसलों में Shareholders की Equity के हिसाब से कुछ मामलों में वोटिंग का अधिकार प्रदान करती है जिससे कि आप कंपनी के Importent फैसलों में हिस्सा ले सकते हैं।
  3. Transferable and Dividend यानी कि स्थानांतरण और डिविडेंड :- Investor इक्विटी शेयर और अपनी हिस्सेदारी कभी भी transfer कर सकते हैं और साथ ही कई सारी कंपनियां Equity Shareholders को Dividend भी देती है डिविडेंड कंपनी के मुनाफे पर डिपेंड करता है।‌
  4. High Returns यानी कि अधिक मुनाफा :- investor अगर कंपनी की इक्विटी में निवेश करते हैं तो ज्यादा profits कमाने के लायक होते हैं लेकिन यहां पर Risk भी हैं अगर आप अधिक रिस्क लेकर इन्वेस्ट करते हैं तो आपका मुनाफा बढ़ने का चांस भी है।

शेयर क्या होते हैं?

शेयर क्या होते हैं? – Share किसी Corporation में Equity Ownership के units होते हैं। निवेशक कंपनी को पैसा देकर ये शेयर खरीदते हैं। कई कंपनियां अपने shareholders को समय-समय पर profits का कुछ हिस्सा Dividend के रूप में वितरित करती हैं।

इक्विटी मार्केट क्या है? What is equity market?

Equity Market वह मार्केट है, जहां कंपनियों के Share Issue और trade होते हैं। ये Stock Exchange या Over-The-Counter Markets के जरिए होते हैं। Equity market को Stock Market या शेयर बाजार भी कहते हैं। Share Market कंपनियों को अपनी पूंजी बढ़ाने की सुविधा देता है। Investor शेयर के रूप में कंपनी की एक छोटी सी (Equity) हिस्सेदारी लेते हैं।

इक्विटी मार्केट शेयर Buy और Sell करने वालों के मिलने की एक जगह है। Shares Public Market और Private Market दोनों जगह issue हो सकते हैं। यह इश्यू के प्रकार पर निर्भर करता है। पब्लिक स्टॉक जो होते हैं, वे stock exchanges पर लिस्ट होते हैं। वहीं, प्राइवेट स्टॉक्स की ट्रेडिंग Dealers के जरिए होती है। इसे ओवर-द-काउंटर मार्केट कहते हैं।

इक्विटी ट्रेडिंग किसे कहते हैं? What is equity trading?

Investors किसी कंपनी के शेयर को Buy या Sell करते हैं, इसी को Equity Trading कहते हैं। इक्विटी ट्रेडिंग ज्यादातर Spot Market या Cash Market और Future market में होती है।

Cash Market (कैश मार्केट) में किसी भी stock की डिलीवरी ले सकते हैं जबकि Future Market में अगर आज किसी कंपनी के Future को खरीदे है तो किसी एक निश्चित तारीख पर खरीद या बेच पाएंगे और उस तिथि को Expiry कहते हैं, क्योंकि इसमें आपके साथ ही contract हो जाता है जिसे Future contract बोलते हैं। 

इक्विटी फंड और डेट फंड में क्या अंतर है?

Equity फंड और डेट फंड यह दोनों ही फंड mutual fund की तरह हो सकते हैं जैसे –

जब निवेशक इक्विटी फंड में अपना पैसा Invest करते हैं तो निवेशक का पैसा Share Market में लगता है जिसे हम equity market भी कहते हैं। इसमें जैसे-जैसे Share Price ऊपर नीचे होते हैं वैसे ही इक्विटी फंड में लगाया हुआ पैसा भी शेयर प्राइस के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है।

लेकिन जब डेट फंड में पैसा निवेश करते हैं तो पैसा डेट मार्केट में लगता है मतलब निवेशक के पैसे को भिन्न भिन्न प्रकार के Bond जैसे- Corporate Bond, Government Bond या Companies के बॉन्ड खरीदने के लिए Investment किया जाता है, जिस पर आपको Interest मिलता है। चलिए हम मीनिंग जान रहे हैं तो इसके साथ में कुछ Sentences भी सीख लेते हैं।

Equity Meaning in Hindi with Examples

इन निर्णयों को लेने में हमें समानता के सिद्धांत द्वारा शासित होना चाहिए।
In making these decisions we should be governed by the principle of equity.

इस अंतिम भुगतान के साथ, हम अपने केबिन में एक सौ प्रतिशत हिस्सेदारी के मालिक हैं।
With this final payment, we own one hundred percent of the equity in our cabin.

देनदारियों को घटाए जाने के बाद मालिक की हिस्सेदारी संपत्ति के मूल्य के बराबर होती है।
the owner’s equity is equal to the value of the assets once the liabilities have been subtracted.

उसने कहा कि उसको कंपनी में समान हिस्सा नहीं मिलता है।
He said that he does not get equal equity in the company.

समानधारिता का निर्णय बिजनेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
Equity decision is very important for business.

Synonyms of Equity

Ownership,
Fairness,
Rightness,
Fair-mindedness,
Equitableness,
Honesty,
Goodness,
Proprietorship,
Balance,

FAQ for Equity Meaning in Hindi

शेयरों को इक्विटी क्यों कहा जाता है?

शेयरों को Equity कहा जाता है क्योंकि वे कंपनियों में स्वामित्व का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

इक्विटी कैसे काम करते हैं?

इक्विटी केवल एक कंपनी के स्वामित्व में शेयर होते हैं। इसलिए जब कोई कंपनी इक्विटी की पेशकश करती है, तो वह कंपनी में आंशिक स्वामित्व बेचती है। दूसरी ओर, जब कोई कंपनी बॉन्ड जारी करती है, तो वह खरीदारों से कर्ज लेती है।

Social equity meaning in hindi

Social equity का मतलब “सामाजिक स्वामित्र” कहते हैं।

Equity Meaning in Business in Hindi

इक्विटी कंपनी में shareholders की हिस्सेदारी का Represens करती है, जिसकी कंपनी की balance sheet पर पहचान की जाती है

किसी कंपनी में Equity कितने लोगों की हो सकती है?

किसी कंपनी में हिस्सेदारी यानी इक्विटी दो तरह के लोगों की होती है-
1कम्पनी के शेयरधारक (Shareholders) या निवेशक
2, कम्पनी के Promoters

Conclusion

I Hope आपको “Equity” का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं

अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए Thank you So much

Tags

Hindi meaning of Equity, Equity means in hindi, Equity ka matalab hindi me, Equity का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Equity kise kahte hai,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top