Loan Kya Hata hai | लोन कैसे लेते हैं

Loan Kya Hota Hai – जब किसी व्यक्ति के पास में अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे नहीं रहते हैं तो वह किसी बैंक या व्यक्ति से लोन लेता है

Loan लेना एक प्रकार से किसी व्यक्ति से उधार पैसे लेने जैसा होता है लोन को हिंदी भाषा में ऋृण कहते हैं आज के समय में आप कहीं से भी अपने लीगल डॉक्यूमेंट के द्वारा loan ले सकते हैं क्योंकि आज के समय में लोन लेना बहुत ही आसान है

आज के इस लेख में हम आपको Loan kya hota hai से संबंधित नीचे दिए हुए सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं

लोन क्या होता है, लोन कैसे लेते हैं, लोन कितने प्रकार के होते हैं, लोन पर कितना ब्याज लगता है, पर्सनल लोन क्या है , होम लोन क्या है, what is loan in hindi, लोन क्या है और लोन कितने प्रकार के होते हैं, लोन ने चुकाने पर क्या होता है, loan meaning in hindi, loan kya hota hai

Loan Kya Hota Hai

आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक या अन्य व्यक्ति से पैसे उधार लेते है उसे हम लोन कहते हैं loan लेते समय आपको अपने legal document की जरूरत पड़ती है क्योंकि आज के समय में जब किसी बैंक के द्वारा loan दिया जाता है तो वह किसी व्यक्ति के legal document को सिक्योरिटी के रूप में रखती है क्योंकि कोई भी Bank आपको बिना सिक्योरिटी के जमा किए किसी भी प्रकार का ऋृण नहीं देता है

यदि आप भारत में रहते हैं तो यहां पर loan लेना बहुत ही आसान है लेकिन चलिए इससे पहले जानते हैं लोन कितने प्रकार के होते हैं

लोन कितने प्रकार के होते हैं

जब आप किसी व्यक्ति या bank से loan लेने के लिए जाते हैं तब आपको कई प्रकार के लोन लेने की सलाह दी जाती है हमने आपको नीचे कुछ मुख्य लोन के बारे में बताया है

  • पर्सनल लोन (personal loan)
  • होम लोन (home loan)
  • बिजनेस लोन (business loan)
  • ऑटो लोन (auto loan)
  • अनसिक्योर्ड लोन ( unsecured lone)
  • सिक्योर्ड लोन(secured loan)
  • टर्म लोन (term loan)

इनके अलावा भी आपको कई प्रकार के loan बाजार में देखने के लिए मिलते हैं लेकिन हमारे द्वारा बताए गए Loan को ज्यादातर लोग लेते हैं

ऊपर दिए हुए सभी लोन आपको किसी भी Bank के माध्यम से मिल सकता है लेकिन एक बात ध्यान रखें कि ऊपर दिए हुए कोई भी लोन लेने से पहले आपको उसे ऋृण के बदले में कुछ security जमा करने की आवश्यकता पड़ती है

इसलिए आप बिना किसी सिक्योरिटी के किसी भी bank से किसी भी loan नहीं ले सकते हैं

लोन पर कितना ब्याज लगता है

जब आप किसी bank से loan लेते हैं तब आपको उसे लोन पर लगने वाले ब्याज के बारे में भी बताया जाता है यदि आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तब आपको 8% से 12% के बीच में 1 वर्ष के लिए ब्याज देना पड़ता है

लेकिन यदि आप किसी व्यक्ति विशेष या अन्य वित्तीय संस्था से कोई लोन लेते हैं तो वहां पर आपको लोन पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है इसलिए कभी भी loan लेने से पहले आपको उसे पर लगने वाले ब्याज के बारे में जरूर पूछना चाहिए

लेकिन यदि हम बैंक की बात करें तो बैंक के लोगों से लोन लेने से पहले हमेशा ब्याज के बारे में भी बताया जाता है

पर्सनल लोन क्या है

आज के समय में banks के द्वारा आपको parsnol loan दिया जाता है पर्सनल लोन का मतलब किसी व्यक्ति विशेष को दिया जाने वाले loan से है इस लोन पर बैंक आपसे ज्यादा ब्याज लेती है

लेकिन Bank के द्वारा पर्सनल लोन दिए जाने से पहले व्यक्ति के इतिहास के बारे में जानना चाहता है यदि कोई व्यक्ति किसी अच्छी जगह पर नौकरी करता है या किसी प्रकार का व्यापार करता है तो ऐसे व्यक्ति को बिना किसी रूकावट के पर्सनल लोन दे दिया जाता है

पर्सनल लोन में आपको किसी भी बैंक के पास में सिक्योरिटी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है भारत में मौजूद ज्यादातर banks पर्सनल लोन देती है

Parsnol loan लेने के लिए आपकी अच्छी खासी तनख्वाह के साथ में बैंक के साथ में आपका अच्छा व्यवहार होना भी आवश्यक है

होम लोन क्या है

हमने आपको बताया है कि बैंकों के द्वारा आपको कई प्रकार के Loan दिए जाते हैं और उनमें से एक home loan भी शामिल है होम लोन आपको अपने घर के ऊपर मिलता है

जब आप किसी Bank के पास में home loan लेने के लिए जाते हैं तब वहां से एक व्यक्ति आपके घर को देखने के लिए आता है घर को देखकर पर है वह लोग तय करते हैं कि आपको कितना लोन दिया जाना चाहिए

इसके बाद में bank आपको होम लोन देने से पहले उसे घर से संबंधित रजिस्ट्री के कागज मांगती है जो सिक्योरिटी के तौर पर Bank के पास में रखे हुए रहते हैं

जब Bank को आपके घर से संबंधित सभी चीज सही लगती है तब आपके बिना किसी रूकावट के साथ में home loan दिया जाता है आजकल ज्यादातर लोग घर के लिए होम लोन लेते हैं

लोन ने चुकाने पर क्या होता है

भारत में रहने वाले कई सारे लोगों के मन में एक सवाल होता है कि यदि मैं किसी bank के द्वारा दिए हुए loan को वापस नहीं करूंगा तो वह मेरा क्या कर लेंगे

लेकिन आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि जब भी आप loan लेते हैं तब आपसे एक फॉर्म भरवारा जाता है जिसमें उसे लोन से संबंधित नियम और शर्तें लिखी हुई रहती है

इसमे Form पर साइन करवाने के बाद में ही आपको किसी भी प्रकार का loan दिया जाता है और इस form में साफ तरीके से लिखा हुआ रहता है कि यदि आप लोन चुकाने में नाकामयाब रहते हैं

तब बैंक आपके द्वारा रखी हुई security का मालिक बनने का हकदार है इसके अलावा यदि आप लोन चुकाने में असफल रहते हैं तब बैंक आपके द्वारा रखी हुई सिक्योरिटी को बेचकर आपको दिए हुए पैसे की वसूली कर सकती है तो इसलिए लोन ने चुकाने पर किसी व्यक्ति के ऊपर बहुत सारी कानूनी कार्रवाई हो सकती है

What is Loan In Hindi

Q. लोन कैसे लेते हैं ?

Ans. आपके पास में Loan लेने के लिए भारतीय नागरिकता होना बहुत ही आवश्यक है यदि आपके पास में पहले से भारतीय नागरिकता है तो आप किसी भी बैंक के पास में जाकर लोन लेने का प्रस्ताव रख सकते हैं लेकिन हमेशा लोन देने से पहले बैंक आपसे कई प्रकार के सवाल जवाब करता है

Q. लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

Ans. यदि आपको किसी भी bank से loan लेना है तो आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे अन्य दस्तावेजों का होना बहुत ही आवश्यक है इसके अलावा यदि आप किसी प्रॉपर्टी के ऊपर लोन लेते हैं तो बैंक आपसे उसे प्रॉपर्टी से संबंधित रजिस्ट्री के कागज भी मांगती है आपको बैंक से जिस भी व्यक्ति के नाम पर लोन लेना है उसके सभी दस्तावेज को लेकर जाना चाहिए

Loan Meaning In Hindi Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको loan से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे लोन क्या होता है, लोन कैसे लेते हैं इसके अलावा हमने आपको loan से संबंधित कई प्रकार की जानकारी को आसान भाषा में समझने में प्रयास किया है

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लोन क्या है लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top