पैसे से पैसा कैसे कमाए – आज के डिजिटल युग में पैसे से पैसा कमाना बहुत ही आसान है क्योंकि दुनिया में 100 में से 97 लोग जिंदगी भर किसी फैक्ट्री में काम करके पैसे कमाते हैं और जो पैसा कमाते हैं उसे पैसों को वह अपने पास हमेशा संभाल के रखते हैं जिसके कारण आने वाले समय में महंगाई और अन्य चीजों के कारण उनके पैसों की वैल्यू नहीं बढ़ती है जिसके कारण वह बहुत ज्यादा गरीब हो जाते हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको पैसे से पैसा बनाने के कई सारे तरीके बताने वाले हैं
जिनके माध्यम से आप अपने पैसे को कहीं पर invesr करके उसे पर returns कमा सकते हैं हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जहां पर पैसे से पैसा कमाने के लिए risk होता है लेकिन इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे जहां पर आप बिना किसी risk के अपने पैसे पर return कमा सकते हैं
पैसे से पैसा कैसे कमाए
पैसे से पैसे कमाने के दो तरीके हैं की या तो आप किसी व्यक्ति को पैसे दे और वह आपके लिए काम करके आपको पैसा कमा कर दे
इसके अलावा आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपने पैसों के माध्यम से कोई business शुरू कर सकते हैं और वहां से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं
पैसे से पैसा कमाने के मुख्य तरीके
- व्यापार
- निवेश
- ब्याज पर पैसे देकर
- किसी दूसरे के व्यापार में निवेश करके
- लघु उद्योग लगाकर
- पशुपालन करके
- कृषि करके
- प्रॉपर्टी खरीद के किराया पर देकर
- वाहन खरीद के किराए पर चला कर
- बैंक में जमा करके ब्याज
ऊपर दिए हुए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने द्वारा पैसे से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं यदि आपके पास में 10 lac रुपए से 20 lac रुपए हैं तो आप दो-तीन लाख रुपए लगाकर एक अच्छा business शुरू कर सकते हैं जहां पर आप पैसे से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं
निवेश कैसे करें
यदि आप invest करके पैसा से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप share market में निवेश कर सकते हैं लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि शेयर मार्केट में बहुत ही risk होता है जिसके कारण आपके पैसे पर हमेशा संकट बना रहता है
तो यदि आप share market में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा कम पैसे ही निवेश करने चाहिए इसके अलावा और भी निवेश के कई सारे ऐसे तरीके हैं जहां पर आप बिना किसी रिस्क के निवेश कर सकते हैं जैसे प्रॉपर्टी खरीदना और कोई बिल्डिंग खरीदना आदि
ब्याज से पैसे कैसे कमाए
यदि आपके पास में अच्छे खासे पैसे हैं तो आप इन पैसों को ब्याज पर देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं आपसे कई बार लोग पैसे मांगते होंगे और बोलते होंगे कि यार कुछ दिनों के लिए मुझे पैसे उधार दे
मैं ब्याज समत तुझे वापस लौटा दूंगा लेकिन कुछ लोग पैसे नहीं लौटते हैं जिसके कारण हमें डर बना रहता है और हम किसी को भी पैसे उधार नहीं देते हैं लेकिन यदि आप पैसे पर ब्याज कमाकर पैसे कमाना चाहते हैं
तो आपको किसी भी व्यक्ति को पैसे देने से पहले उसकी किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी जैसे जमीन के कागज गहने आदि जैसी कीमती वस्तुओं को अपने पास रखकर उसे व्यक्ति के स्टांम पेपर पर sign करवा कर आप उसे पैसे उधार दे सकते हैं
जिसके कारण यदि आपके पैसे वह व्यक्ति देने में नाकामयाब रहता है तो आप उसे कीमती वस्तु को बेचकर अपने पैसे का भुगतान कर सकते हैं
बैंक से ब्याज कैसे कमाए
यदि आपको अपने पैसे पर बिल्कुल भी risk नहीं लेना है और आप कुछ भी तामजाम नहीं करना चाहते हैं लेकिन फिर भी आपको पैसे से पैसा कमाना है तो आप bank में fd कर सकते हैं जहां पर आपको साल का 7% से 8% तक का ब्याज आसानी से मिल जाता है
Bank में यदि आप ₹100000 fd के तौर पर जमा करते हैं तो आपको एक साल पूरा होने पर 108000 मिलते हैं यह return बैंक के interest rate पर डिपेंड करता है कि कौन सा बैंक कितना इंटरेस्ट देती है
जहां पर आपको सबसे ज्यादा Internet मिलता है आप उसे Bank में अपने पैसे को fd में जमा करवा सकते हैं यह तरीका बिना किसी रिस्क के पैसे से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है
ऊपर दिए हुए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं आपको हमेशा पैसे से पैसा कमाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए आपको किसी भी वस्तु में या प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से research करनी चाहिए और बिना किसी जल्दबाजी के अपना खुद का एक डिसीजन बनाना चाहिए
इसके बाद ही आपको अपनी मेहनत से कमाई हो पैसे को सही जगह पर लगाना चाहिए लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी में निवेश किया जाता है क्योंकि यहां पर रिस्क नहीं होता है
How to earn money online without investment
बिना किसी निवेश के पैसा कमाने के लिए आप आजकल social media का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा यदि आप किसी कार्य के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप इस काम को यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो बनाकर लोगों को सिखा सकते हैं
यहां पर आप अपना course बनाकर लोगों को वह कोर्स बेच सकते हैं इसके अलावा यदि आप video बनाकर social media पर डालते हैं तो आप सोशल मीडिया एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं यहां पर आप बिना किसी निवेश के कमाई करने शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपके पास में बस एक Smartphone और अच्छा इंटरनेट होना आवश्यक है
पैसे से पैसा कैसे कमाए निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको पैसे से पैसा कैसे कमाए के कई सारे तरीके बताइए इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं इसके अलावा यदि आपका पैसे से पैसा कैसे कमाए लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं साथ ही आप और किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं