Bank Kya Hoti Hai | Bank Meaning in Hindi

बैंक एक ऐसी संस्था को कहते हैं जहां पर आम लोग अपने पैसों को जमा कर सकते हैं बैंक के माध्यम से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ऋण भी लेते हैं साथ ही व्यक्ति ज्यादा ब्याज कमाने के लिए बैंक में अपने पैसे जमा करता है आज के समय में किसी भी देश के लिए बैंक रीड की हड्डी की तरह काम करता है क्योंकि लगभग सभी लोग बैंक के माध्यम से अपनी लेनदेन की जरूरत को पूरा करते हैं चलिए बैंक क्या होता है इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं

Bank kya hoti hai

बैंक एक वित्तीय संस्था है जहां पर लोग अपनी जमा पूंजी और ऋण लेने जैसी प्रक्रिया को पूरा करते हैं बैंक शब्द का मतलब संयुक्त स्कंध कोश होता है आजकल भारत के सामान्य शहरों में भी बैंकों की शाखाएं उपलब्ध है भारत में कई सारी बैंक के मौजूद है इन बैंकों के माध्यम से लोग अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा करते हैं

भारत की प्रमुख बैंक कौन सी है

भारत के बैंकिंग सेक्टर में कई सारी बैंक के मौजूद है इन बैंकों में आपको सरकारी और प्राइवेट कई प्रकार की बैंक के देखने को मिलती है हमने आपको भारत के प्रमुख बैंकों के बारे में नीचे विस्तार से बता रखा है

No. Banks Name 🏦 Market Capitalization
1HDFC Bank 11,21,446 CR
2Icici Bank7,31,418 CR
3Axis Bank 3,34,398 CR
4State Bank of Bank5,80,501 CR
5Kotak Mahindra Bank 3,63,363 CR
6Indusind Bank1,20,455 CR
7Bank of Baroda 1,32,801 CR
8Au Small Finance Bank 42,721 CR
9Federal Bank36,112 CR
10Bandhan Bank36,834 CR
11Union Bank of India 1,09,519 CR
यह डाटा समय के साथ में बदलता रहता है

बैंकों का बैंक कौन है

भारत में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के ऊपर भी एक बैंक होता है जिसका नाम रिजर्व बैंक आफ इंडिया है रिजर्व बैंक आफ इंडिया भारत की सभी बैंकों को सुचारू रूप से चलने की ताकत रखता है साथ ही आरबीआई सभी बैंकों के लिए समय-समय पर नियम और शर्तें लागू करता है भारत में कार्य करने वाली कोई भी बैंक आरबीआई के द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करती है तो ऐसे में उसे बैंक को कई प्रकार के जुर्माना भरना पड़ता है

बैंक कितने प्रकार की होती है

भारत में कार्य करने वाली बैंक के चार प्रकार की होती है इन चार बैंकों के माध्यम से भारत का सर वित्तीय कार्य संपन्न होता है

  1. सहकारी बैंक
  2. कमर्शियल बैंक
  3. पेमेंट बैंक
  4. स्मॉल फाइनेंस बैंक

भारत में बैंकों के मुख्य कार्य क्या है

देश में ज्यादातर कार्य करने वाली बैंकों का मुख्य कार्य लोगों के द्वारा जमा कराए जाने वाली पूंजी को जमा करना होता है इसके अलावा जिस व्यक्ति को लोन की आवश्यकता होती है वह बैंक से लोन लेता है इस प्रकार बैंक का मुख्य कार्य लोगों के पैसों को जमा करना और लोन लेने वाले लोगों को लोन देना होता है

भारत में बैंक की शुरुआत कब हुई

भारत देश में पहली बार बैंक की शुरुआत कोलकाता से हुई थी भारत में सन 1770 में एक अंग्रेजी संस्था अलेक्जेंडर एंड कंपनी ने शुरुआत की थी इस संस्था ने भारत में पहली बैंक का नाम बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान रखा था इसके बाद में भारत में समय-समय के साथ में कई सारी बैंकों का उद्घाटन हुआ

What is bank in hindi

Q. बैंक को कौन चलाता है ?

Ans. भारत में काम करने वाली बैंकों को प्राइवेट कंपनियों के द्वारा चलाया जाता है इसके अलावा भारत में मौजूद कई सारी ऐसी बैंक है जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और यूनियन बैंक के अलावा कई सारी बैंकों को भारतीय सरकार के द्वारा चलाया जाता है

Q. बैंक क्या है ?

Ans. बैंक एक ऐसी वित्तीय संस्था है जहां पर लोग अपनी जमा पूंजी को जमा करते हैं

Q. क्या बैंक में पैसे रखना सही है ?

Ans. जी हां बैंक में पैसे रखने बिलकुल सेफ है क्योंकि जब आप बैंक में पैसे रखते हैं तो उसे बैंक के ऊपर रिजर्व बैंक आफ इंडिया निगरानी रखता है जिसके कारण कोई भी बैंक आपके पैसे लेकर कहीं पर भी भाग नहीं सकता है आपको हमेशा भारत की सबसे बड़ी बैंकों के अंदर ही पैसे रखने चाहिए

इसके अलावा यदि बैंक में कभी भी किसी प्रकार की कोई चोरी हो जाती है तब भी आपके द्वारा जमा कराए गए पैसे को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है इसलिए आप निडर होकर किसी भी बैंक में पैसे जमा कर सकते हैं

Bank Meaning In hindi conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको बैंक क्या होती है इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है हमने आपको बैंक कैसे काम करती है, बैंक कितने प्रकार की होती है के साथ-साथ भारत की सबसे बड़ी बैंकों के बारे में भी बताया है

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं

3 thoughts on “Bank Kya Hoti Hai | Bank Meaning in Hindi”

  1. Pingback: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Facebook in Hindi - Money fills

  2. Pingback: पैसे से पैसा कैसे कमाए - Money fills

  3. Pingback: Business Loan Kya Hai | बिजनेस लोन कैसे ले - Money fills

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top