नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? | नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता का राज

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है : यह एक पिरामिड स्कीम है जिसमें आप या आपके आसपास के लोग कभी ना कभी इसमें जरूर जुड़े होंगे और शायद आपके आसपास के कुछ ही लोग इस काम को कर रहे होंगे बाकी सब ने छोड़ दिया आखिर ऐसा क्यों और यह network marketing है क्या जिसमें लोग आज भी काम कर रहे हैं और जुड़ते जा रहे हैं।

और क्या वाकई नेटवर्क मार्केटिंग अच्छी है तो इसमें लोग सफल क्यों नहीं हो रहे और जो सफल है वह क्यों सफल है आज आपके इन्हीं सभी सवालों को हम इस लेख के माध्यम से क्लियर करने वाले हैं और network marketing की काली सच्चाई बताने वाले हैं, ताकि आप भविष्य में कभी धोखा नहीं खाए चलिए शुरू करते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? | Meaning of Network marketing Hindi

Network marketing एक पिरामिड मार्केटिंग स्ट्रेटजी है, जिसे चैन बिजनेस या MLM (Multi Level Marketing) के रूप में भी जाना जाता है, और भारत में इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी वैसे नेटवर्क मार्केटिंग विदेशी मार्केटिंग का एक फार्मूला है लेकिन यहां पर आज के समय में कुछ और ही हो रहा है

Marketing के नाम पर वह आगे हम आपको आर्टिकल में बताएंगे शायद अगर आप एक नेटवर्क मार्केटर है तो आपको यह जानकारी झूठ भी लग सकती हैं क्योंकि आप सच्चाई को सहन नहीं कर पाएंगे चलिए step by step सारी चीजों को समझते हैं।

अगर आप भी यहां पर जुड़ने वाले हैं तो कृपया एक बार हमारे इस लेख को पूरी ईमानदार से पढ़िए ताकि आप समझ पाए कि हम आपको क्या समझाना चाह रहे हैं।

Note – कुछ लोग बोलेंगे कि आप हमें डिमोटिवेट कर रहे हैं लेकिन यह सवाल आप अपनी आत्मा से पूछ कर देखिए की क्या आप सही कर रहे हैं दिन भर न जाने कुछ पैसों के चक्कर में कितने झूठ बोलने पड़ते हैं किस-किस के सपने तोड़ने पड़ते हैं तब जाकर कुछ कमीशन हाथ लगता है किसी के खून पसीने की कमाई ऐसे फ्रॉड स्कीम में फूंक देते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करती है?

देखिए मार्केटिंग के अलग-अलग रूप होते हैं जो हमने हमारे पिछले लेख में भी समझाएं हैं (मार्केटिंग क्या है) network marketing भी एक मार्केटिंग का रूप है जिसमें कंपनी एडवर्टाइजमेंट का पैसा खर्च नहीं करके पिरामिड के थ्रू मार्केटिंग करती है

लेकिन यह एक मनी सर्कुलेशन game है जो हर किसी के समझ के बाहर है, यहां पर एक आदमी को ज्वाइन करवाया जाता है फिर उसके बाद से आदमी तीन लोगों को जोड़ता है आप नीचे इस चित्र के माध्यम से समझ पा रहे होंगे

Network marketing structure
Network marketing structure

फिर ऐसे करते-करते एक बड़ी चैन बन जाती है और प्रत्येक आदमी के जुड़ने से जो पैसा मिलता है उसका कुछ कमिशन उसके अपलाइन को मिलता जाता है, क्योंकि जो बंदा ज्वाइन कर रहा है उसे Joining fees के नाम पर पैसे लिए जाते हैं और उसके बदले कुछ प्रोडक्ट दे दिए जाते हैं। जो किया अक्षर आयुर्वेदिक और Health के प्रोडक्ट होते हैं और लगभग हर कंपनी का यही काम है। यहां पर हर किसी बंदे को Doctor बनाया जाता है अब चलिए आगे इसके और परदे देखते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Network Marketing से पैसा कमाने का सिंपल सा फंडा है आप लोगों को सपने दिखाइए एक YouTube channel खोल लीजिए और वहां पर यंग मोटिवेशनल स्पीकर बन जाइए आपका काम हो जाएगा

आप नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं ऐसा लोगों को लगेगा कि आपका मार्केटिंग से लाखों रुपए आ रहे हैं लेकिन असल में आप YouTube और Facebook से अर्निंग करोगे बड़े-बड़े शहरों में दो-तीन ऑडिटोरियम में हर महीने एक दो सेमिनार कर लोगे वहां पर लोग आपकी बातें सुनने आएंगे उनसे 200 से लेकर ₹500 तक ले लीजिए।

500 के हिसाब से सो लोग भी आ गए तो आपके 50000 तैयार हो जाएंगे अब सारा खर्चा निकाल ले तो लगभग 30000 का खर्चा आ जाएगा 20000 आपकी जेब में जाएंगे, बाकी लोगों को प्रोत्साहित करिए की आपकी टीम में जुड़े अब उन 100 में से लगभग 20 लोग तो आपकी टीम में जुड़ ही जाएंगे 20 लोगों को अपने 5000 का सामान देखकर जोड़ा तो अपने ₹100000 का सामान बेच दिया और उसमें से आपको लगभग 10000 का कमीशन मिल जाएगा

इस तरह आप नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। तब तक आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और अच्छी खासी Eraning होगी

फिर जब आपकी life style popular होने लगे तो आप एक Course बना दीजिए या एक किताब कहीं से कॉपी करके लिख दीजिए और उसे ₹1000 में बेचियें और जो भी लोग आपकी टीम में जुड़ते हैं उनको बोल दीजिए की यह कोर्स साथ में लेना जरूरी है वहां से और आपकी अच्छी खासी सेल हो जाएगी फिर गाड़ी ले लेना और बोल देना कि मैं यह नेटवर्क मार्केटिंग से खरीदी है।

नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कैसे करवाते हैं

सबसे पहले YouTube, facebook अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाई क्वालिटी लाइफस्टाइल दिखाई जाती है सेमिनार में बुलाकर सूट बूट और बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं, और हर बंदे के कुछ ना कुछ सपने होते हैं

तो उसे लगता है कि यहां से वह सपने पूरे हो जाएंगे अब आप बोलेंगे हां होते हैं पूरे हमने देखा है लोगों के पास जी हां आप सही बोल रहे हैं दिखावा ही यहां पर सब कुछ है।

यहां पर जिसको सही से झूठ बोलने आ गया वह यहां पर सफल हैं, और वह पैसे कहां से कमाते हैं तो वह बात भी मैं आपको बताता हूं यह लोग अपने सेमिनार आयोजन करते हैं किताबें लिखते हैं कोर्स बनाते हैं यूट्यूब चैनल चलाते हैं फेसबुक पेज चलाते हैं

आप और हम जैसे लोग उनकी वीडियो देखते हैं इनके कोर्स खरीदने हैं इनके सेमिनार में जाते हैं यहां से इनको लाखों रुपए की Eraning होती हैं

उसी से महंगी महंगी गाड़ी और बंगले खरीदे जाते हैं और फिर दिखावा करके लोगों को बताया जाता है कि यह सारी चीज हमने नेटवर्क मार्केटिंग के दम पर खरीदी हैं।

भाई साहब अगर ऐसा होता तो आज सारे बड़े बिजनेस यही काम कर रहे होते हैं लेकिन सच्चा यही है कि फिर वह लोग जुड़ते हैं उनकी Fake Lifestyle देख कर क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि यह पैसे हकीकत में कहां से आ रहे हैं उन्हें लगता है कि network marketing से यह सारे पैसे आते हैं

तो मैं आपको अभी बता देता हूं आप गलत सोच में हैं आप किसी भी network marketing guru को देख लीजिए वह आपको YouTube पर पडा मिलेगा और वहां पर ज्ञान देकर गूगल एडसेंस से अच्छे खासे पैसे कमा रहा होगा, जिसे कम पढ़े-लिखे लोग देख कर इनके चक्कर में पड़ जाएंगे।

आखिर सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां के हेल्थ प्रोडक्ट ही क्यों होते हैं

Boss सारा गेम मार्जिन का है, क्योंकि इन प्रोडक्ट को बनाने में बहुत कम खर्च आता है और इतने महंगे रखते हैं क्योंकि कोई बंदा इनको Market से जाकर खरीदेगा नहीं इनको बेचने वाले इनका एजेंट यानी हम और आप जैसे लोग जो इनके साथ इस पिरामिड स्कीम में जुडते हैं

वह इसको बेचेंगे और हमारे ऊपर वाले हमको चेपेंगे और इन प्रोडक्ट का असली इलाज कुछ भी नहीं है, यह आपको किसी नीम हकीम के पास इनसे सस्ते मिल जाएंगे या फिर पतंजलि के प्रोडक्ट खरीद लीजिए कोई भेद नहीं है इनमें बस इतना भेद है कि इनकी कीमत बहुत ज्यादा है।

आपको पता है कि न्याय और सरकार इन चीजों का कितना ही ध्यान रखती हैं किसी को कोई मतलब नहीं है यहां तक की सबसे बड़े टैक्स चोर भी यह कंपनियां ही है। और यहां पर आपको एक ज्ञान की बात बताते हैं जो प्रोडक्ट नेटवर्क मार्केटिंग के एजेंट से खरीद रहे हैं

वही आपको Online आदि कीमत में मिल जाएगा वे इसलिए क्योंकि ऑनलाइन Seller और top पर बेटे upline के बीच डील होती हैं जिसे आप बार-बार सर सर कहते हैं।

तो क्या नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड है

हां जी 100% नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड है ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार की गाइडलाइन है कोई भी कंपनी मनी सरकुलेशन का काम नहीं कर सकती पिरामिड में तो इस नेटवर्क मार्केटिंग वालों ने एक दिमाग लगाया और प्रोडक्ट बना दिए सस्ते वाले

जो आपको किसी भी नीम हकीम के पास में मिल जाएंगे, इन्होंने उन प्रोडक्ट पर हर्बल और ऑर्गेनिक होने का लेबल लगा के बेचना शुरू कर दिया और सरकार की आंखों में धूल झोंकना शुरू कर दिया कि हम तो प्रोडक्ट बेच रहे हैं।

और अगर सच्चाई बताऊं तो आप यह Product किसी भी दुकान से बहुत ही सस्ता यानी कि इन प्रोडक्ट से तीन गुना सस्ता खरीद सकते हैं और काम सेम ही है, उल्टा उन पर ज्यादा Research करके अच्छे प्रोडक्ट बनाए जाते हैं

अब यह बोलेंगे की सारी कंपनियां नेटवर्क में काम कर रही है अरे नहीं भाई उन्होंने अपनी सप्लाई चैन बना रखी है ना की पिरामिड स्कीम सप्लाई चैन और पिरामिड स्कीम में रात दिन का अंतर होता है।

क्या नेटवर्क मार्केटिंग के सेमिनार में जाना चाहिए

जी बिल्कुल नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां पर घिसे पिटे और कॉपी डायलॉग बोल जाएंगे और आपके दिमाग को खराब कर दिया जाएगा बड़ी-बड़ी डींगे हाकेगे कि मैं एक प्राइवेट जेट लेने वाला हूं अगले महीने मेरी यह गाड़ी आने वाली है

अरे भाई किस्तों पर हर कोई उठा के ला सकता है, और दोस्तों सच्ची बात तो यह है कि यहां पर आप जब एक करोड़ का सामान बेचते हैं तब जाकर कोई आप 10 लाख रुपए तक कमा पाते हैं और न जाने कितने ही झूठ बोलने पड़ते हैं।

और अगर बाई चांस ऑफिस काम में सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं तो आप अपनी ही नजरों में गिर जाते हैं जिस लोगों के सामने से आप गुजरोगे वह आपसे यही सवाल करेंगे की और भाई हुआ या नहीं हां हमें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए लेकिन यह आपको अपने ही लोगों से दूर करवा देगा और आपके मन में सिर्फ एक ही धरणा बैठ जाएगी कि नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा कुछ नहीं है। और अगर आप कोई अच्छा काम कर रहे होंगे तो उससे भी आपका वास्ता नहीं रहेगा। विश्वास नहीं है तो एक बार इस वीडियो को देख लेना आंखें बाहर नहीं आ जाए तो कह देना।

अब नेटवर्क मार्केटिंग वाले शेयर मार्केट का ज्ञान क्यों देने लगे

सिंपल से बात है अब लोग इस पिरामिड स्कीम को समझने लग गए हैं और काफी भाई लोगों ने YouTube पर इस fourd को लेकर सवाल उठाए हैं तो जो भी आपके गुरु लगते थे नेटवर्क मार्केटिंग में जो नेटवर्क मार्केटिंग का बादशाह समझते थे

अपने आप को वह share market का ज्ञान देने लग गए या इन्वेस्टिंग का पाठ पढाने लग गए विश्वास नहीं हो तो जो भी नेटवर्क मार्केटिंग का बड़ा गुरु है आप उसकी वीडियो देख लीजिए वह आपको इन्वेस्टिंग या शेयर मार्केट का ज्ञान देता हुआ नजर आएगा।

जबकि उसको शेयर मार्केट का कुछ भी ज्ञान नहीं है बस अच्छी सी स्क्रिप्ट लिखना है और वहां पर भी लोगों को कोर्स बेचना है और पता नहीं लोग भी बिना Research किये उनके Course खरीद लेते हैं,

अब जब उनकी YouTube से कमाई होती है तो कौन सी बड़ी बात है बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेने की और अपनी लाइफ स्टाइल को बदलने के लिए यूट्यूब के पैसे ही काफी है, और सेमिनार तो उनके चलते ही हैं और शेयर मार्केट का कंटेंट इसलिए बनाते हैं क्योंकि यहां पर ऐड रिवेन्यू अच्छा मिलता है।

नेटवर्क मार्केटिंग की सफलता का राज

Network Marketing में सफलता का राज है गांव के लोग छोटे शहर के लोग जिनको आसानी से मैनिपुलेट किया जा सकता है क्योंकि समझदार तो कभी ऐसी बातों में आएंगे नहीं और जो इन बातों में आ गए वह समझदार नहीं, फिर वह कॉलेज स्टूडेंट है

जो अभी मेच्योर नहीं है वह ऐसी बातों में जल्दी आते हैं क्योंकि सपने ही ऐसे दिखाए जाते हैं Lifestyle ऐसी दिखाई जाती है की बड़े से बड़े यहां तक की डॉक्टर इंजीनियर तक तक इनके चंगुल में फंस जाते हैं।

यह आपके सवाल को यस और नो यस और ना या फिर माय डियर फ्रेंड और ऐसी ऐसी कहानी सुनाएंगे जो बिल्कुल ही लॉजिकल नहीं है और उनका कोई सेंस नहीं है फिर भी लोग उनकी चमक दमक में फंस जाते हैं

इसलिए मेरी आपसे विनती है कि ऐसी घटिया scem में न फंसे और कोई अच्छा सा काम करें आजकल digital भी बहुत सारे अवसर है आप YouTube, facebook, whatsapp कहीं से भी पैसे कमा सकते हैं केवल इन Fraud लोगों के चक्कर में न फंसे।

FAQ – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

आपके लगभग सारे सवाल तो हमने ऊपर क्लियर कर दिए हैं लेकिन फिर भी कुछ Important सवाल है जिनको हम बताना चाहते हैं आईए जानते हैं

Q. क्या है पिरामिड स्कीम ?

पिरामिड स्कीम एक तरह का मल्टी लेयर्ड नेटवर्क होता है। इस स्कीम में एक व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को जोड़ता है। नए व्यक्ति को जोड़ने पर उसे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से कोई न कोई बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम में मनी – सर्कुलेशन यानी पैसे को घुमाया जाता है,

जिसमें नए जुड़े लोगो का पैसा पुराने लोगो को मिलता है पिरामिड के नीचे वाले लोगों को अक्सर इसमें लॉस उठाना पड़ता है।

पिरामिड स्कीम पर भारत समेत अधिकतर देशों में पाबंदी है। लेकिन, ये कंपनियां सीधे पैसों का सर्कुलेशन न कर अपने प्रोडक्ट के जरिए मनी सर्कुलेशन करती है। इस वजह से सरकार ने इस पर Ban लगाने का फैसला किया है।

Q. क्या भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग को लीगल कर दिया ?

जी ऐसा बिल्कुल नहीं है लेकिन फिर भी हर सेमिनार में यह झूठ बोला जाता है कि भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग को लीगल कर दिया है नेटवर्क मार्केटिंग तो भारत में अब भी बैन है लेकिन यह लोग इसको एक Product बेस्ड Market बना दिया है

ताकि सरकार को यह दिखा सके कि हम पैसे के बदले प्रॉडक्ट दे रहे हैं लेकिन असल काम तो मनी सरकुलेशन का ही है इसलिए भारत में network marketing लीगल नहीं है और Indian government इसको बिल्कुल प्रोत्साहित नहीं करती हैं किसी और कार्यक्रम को लेकर खींची गई फोटो को यह नेटवर्क मार्केटिंग में लीगल होने का नाटक करने के लिए बता देते हैं।

Q. नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए या नहीं ?

देखिए अगर आप कोई काम सीख रहे हैं या किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने काम में लगे रहे और कोई ऐसी स्कीम लेकर आता है तो उसके कान के नीचे दो बजा दो और सीधा एक ही बात बोल निकल यहां से और अगर आप ऑलरेडी इस चंगुल में फंस चुके हैं तो दूसरे को मत फसाया तुरंत निकल जाओ 5 साल मेहनत करके भी आपके हाथ में झुनझुना ही हाथ आएगा

Q. क्या सिस्टम के माध्यम से नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं ?

हां मैंने ऊपर बताया ना की एक यूट्यूब चैनल खोल के यंग motivation स्पीकर बन जाओ और फिर सिस्टम सिस्टम चिलाओ आपका काम हो जाएगा आप YouTube से पैसे कमाए और लोगों को सिस्टम सिखाए पिरामिड स्कीम में कोई सिस्टम नहीं होता यह सब फालतू की बातें हैं ताकि लोग ऐसे नहीं ऐसे करके फंस जाए।

What is network marketing Conclusion

देखिए इतना समझाने के बाद भी आप इस खड्डे में जाकर गिरेंगे तो आपको कोई नहीं बचाने वाला यहां पर कोई passive income नहीं आती है जो काम करते हैं उनकी आत्मा जानती है यहां पर दूसरे सब करियर को बेकार बताया जाता है केवल सर्वोत्तम नेटवर्क मार्केटिंग ही है ऐसा कुछ नहीं है

लोगों की झोपड़ियां बिक गई इस चक्कर में इसलिए आपसे निवेदन है इस फालतू गिरी में नहीं पड़े और जो भी आपके पास ऐसी स्कीम लेकर आए उसे तुरंत चलता करें

क्योंकि वह खुद फंस चुका है और वह आपको फंसा कर अपने पैसे वसूल करना चाहता है। और किसी को मिर्ची लग गई तो वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है क्योंकि हम झूठ नहीं बोलते हैं हमने इस Website moneyfills.com कमाने के और भी तरीके बताए हैं जिससे आप वाकई पैसा कमा सकते हैं और किसी को झूठ भी नहीं बोलने पड़ेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top