C Type Charger kay Hota Hai – एक समय था जब मोबाइल को चार्ज करने के लिए पतले पीन के चार्जर का इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि सालों से सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनी एक ही चार्जिंग प्लग फोन में सेटअप कर दी आ रही है लेकिन कुछ समय पहले भारत सरकार के द्वारा मोबाइल कंपनियों के लिए एक ऐसा नियम लागू हुआ जिसके बाद में मोबाइल बनाने से लेकर लैपटॉप बनाने तक की सभी कंपनियों को सी चार्जर बनाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया चलिए हम आपको सी चार्जर के बारे में और विस्तार से जानकारी देते हैं
C type charger kya hota hai
यदि आप 5-6 साल से पहले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए माइक्रो USB चार्जर का इस्तेमाल करते हैं आए हैं माइक्रो चार्जर को हमेशा सही तरीके से पकड़ कर चार्ज में लगाना होता है यदि आप उसे उल्टा लगा देते हैं तो आपका चार्जर का प्लग खराब हो जाता है
लेकिन इस चार्ज में ऐसा नहीं है यदि आप सी चार्ज में बिना कुछ देख किसी भी तरफ से मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं तो भी मोबाइल चार्ज हो जाएगा क्योंकि इसकी चार्जर को डिजाइन ही ऐसे किया गया है कि वह दोनों तरफ से मोबाइल को चार्ज कर सके
Also Read 📚
type c charger in hindi
अभी के समय में आप जिस चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करते हैं वह केवल आपके मोबाइल को चार्ज करती है इसके केबल को हम USB cable कहते हैं लेकिन सी चार्ज में आप किसी भी तरह के काम कर सकते हैं
जैसे सीधा एक मोबाइल मै दूसरे मोबाइल से आप अपने डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं साथ में आप इससे चार्जिंग भी कर सकते हैं इस वजह से सी चार्जर को लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है ताकि उनको हर प्रकार के सॉकेट के लिए अलग-अलग केवल खरीदने की जरूरत ना पड़े आने वाले समय में सी चार्जर के माध्यम से आप अपने सारे हार्डवेयर के काम कर सकते हैं
What is C Type Charger in hindi
सी चार्जर पुराने यूएसबी चार्जर के मुकाबले में काफी ज्यादा फास्ट है क्योंकि यूएसबी चार्जर के मुकाबले c type charger आपके मोबाइल को अधिक तेजी से चार्ज करता है साथ ही सी केवल के माध्यम से जब आप डाटा ट्रांसफर करते हैं
तब आप 10 जीबी की स्पीड से डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं टाइप सी चार्जर यूएसबी 3.0 की टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता है सी चार्जिंग केबल में करंट और डाटा ट्रांसफर दोनों ही फास्ट होते हैं
C Type Charger History
यदि आपको लगता है कि टाइप सी चार्जर को बनाने के पीछे किसी एक कंपनी या व्यक्ति का हाथ है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि टाइप सी चार्जर को किसी एक व्यक्ति ने या किसी कंपनी ने नहीं बनाया है
बल्कि सैकड़ो कंपनियों ने मिलकर सी चार्जिंग केबल को बनाया है सी चार्जिंग केबल को बनाने के लिए एप्पल माइक्रोसॉफ्ट गूगल इंटेल जैसी 700 से ज्यादा कंपनियों ने मिलकर काम किया है सबसे पहले सी चार्जर के ऊपर एप्पल ने काम किया था
I Pohan बनाने वाली कंपनी Apple ने 2015 में पहली बार सी चार्जर को लोगों के सामने रखा था लेकिन कुछ समय के बाद कई सारी कंपनियों ने मिलकर थी चार्ज को अपग्रेड किया और फिर लोगों के लिए पेश किया और आज के समय में लैपटॉप से लेकर मोबाइल तक सभी के लिए सी चार्जर लागू हो गया है
C Type Charger Compulsory
भारत सरकार के द्वारा कुछ समय पहले सी टाइप चार्जर को लेकर बहुत ही बड़ा फैसला किया गया था इस फैसले के दौरान भारत में स्मार्टफोन और लैपटॉप बेचने वाली सभी कंपनियों को सी चार्जिंग केबल सॉकेट लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया
इस नियम के बाद में भारत में मोबाइल बेचने वाली कंपनियां अपने मोबाइल और लैपटॉप में आपको सी चार्जिंग प्लग ही देगी इसके बाद में आपको अलग-अलग मोबाइल या लैपटॉप के लिए चार्जिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी भारत सरकार की फैसले के बाद में भारत में आने वाले सभी नए स्मार्टफोन और लैपटॉप के अंदर सी केबल चार्जिंग को देखा जा रहा है
कोई भी कंपनी भारत के अंदर बिना सी केबल चार्जिंग प्लग के अपने मोबाइल और लैपटॉप को नहीं बेच सकती है
C Type Charger
विश्व की कई सारी कंपनियों ने सी टाइप चार्जर को अपने डिवाइस के अंदर लगा दिया है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे देश है जहां पर अब भी यस माइक्रो चार्जर या अन्य चार्जर का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है
जहां पर कंपनियों के द्वारा बेचे जाने वाले सभी स्मार्टफोन और लैपटॉप के अंदर सी टाइप चार्जर प्लग को अनिवार्य कर दिया गया है और ऐसा फैसला करने वाला भारत विश्व का पहला देश है
Type C Charger in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपको सी चार्जिंग केबल के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है इस लेख में हमने आपको सी चार्जिंग केबल के संपूर्ण इतिहास के बारे में बताया है यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया C Type Charger kay Hota Hai लेख पसंद आया है
तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आप और किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं