पैसे कमाने के तरीके :- आज के जमाने में सबसे जरूरी चीज है पैसा और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो फिर कोई आपको पूछने वाला नहीं है अगर आप पैसे कमाने में कोई शर्म नहीं रखते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए है इसमें हम आपको बेहतरीन और कम बजट में धंधा शुरू करने के बारे में बताएंगे जो भी धंधा
आपको ठीक लगे आप उसमें से कोई भी धंधा करेंगे तो यह हमारी गारंटी है कि आप रोज के ₹500 से ऊपर कमायेंगे और जैसे-जैसे आपको समझ आती जाएगी आपका पैसा और बनता जाएगा।
इस आर्टिकल में हम आपको वह काम बताएंगे जो अनपढ़ और पढ़े लिखे सब कर सकते हैं कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी काम नहीं है और अगर आप कोई दूसरा धंधा करते हैं और पार्ट टाइम भी शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी है आईए जानते हैं पैसे कमाने के तरीके।
पैसे कमाने के तरीके | Ways to Earn Money
पैसे कमाने के दुनिया में हजारों तरीके हैं लेकिन यह सब अपनी अपनी Skill पर डिपेंड करता है की आपको कौन सा धंधा आता है
लेकिन आज हम जो बताने वाले हैं यह अगर आपको कोई धंधा नहीं भी आता है तो भी आप शुरू कर सकते हैं Youtube की मदद से सीख सकते हैं तो लिए आगे स्टेप बाय स्टेप चीजों को समझते हैं और अगर आप कोई धंधा करने में शर्म रखते हैं
तो फिर यहीं पर इस Article को छोड़ दीजिए यह आपके लिए नहीं है आप कहीं अपना मुंह बांध के कोई धंधा करिए
आसानी से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं :-
1, सब्जी बेचने का काम
देखिए अगर आप यह काम शुरू करते हैं तो आपके पास ₹1000 का बजट होना जरूरी है, आप अपने आसपास के शहर में जो भी मंडी है वहां जाइए और थोड़ी-थोड़ी सब्जी खरीदिए और बाकी सूखी सब्जी ले लीजिए जैसे आलू प्याज क्योंकि आलू प्याज जल्दी खराब नहीं होते हैं
बाकी हरी सब्जी थोड़ी-थोड़ी लीजिए और रुपए का सामान खरीद लीजिए फिर अपने आसपास के चौराहे पर या फिर अपने गांव में एक जगह ढूंढिये जहां पर लोगों का आना-जाना है और वहां अपनी रेडी लगा लीजिए या फिर नीचे ही कोई तिरपाल बीछाकर सामान रख दीजिए।
मंडी से आपने जिस भाव में खरीदा है उससे डबल या 10 ₹15 ऊपर लगाकर बेच दीजिए उदाहरण के लिए जैसा आपने मंडी से कोई चीज ₹20 किलो खरीदी तो आप वहां पर ₹30 किलो बेच सकते हैं या ₹40 किलो बेच सकते हैं,
ऐसा अगर आपने ₹400 का माल खरीदा है तो आप ऊपर 300 या फिर ₹400 तक कमा सकते हैं। ऐसे धीरे-धीरे शुरुआत करिए और सोचिए 1000 का सामान आपने बेचा तो आप ऊपर कितने पैसे कमा सकते हैं, लोग बोलेंगे यह क्या कर रहा है
लेकिन आप उनसे कई ज्यादा पैसे कमा लेंगे, तो अगर आपको यह काम ठीक लगा तो आप इसे शुरू कर दीजिए।
2, पानी पुरी का ठेला या चाट भंडार
अगर आपके पास 15000 तक बजट हैं तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको थोड़ी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी
Youtube से अच्छी तरह पानी पुरी का पानी बनाना सीखना पड़ेगा या आप इसके लिए किसी पानी पुरी वाले के पास भी कुछ दिन रह सकते हैं और धंधा सीख सकते हैं। और यह काम आपको रोजाना ₹2000 का प्रॉफिट दे सकता है और इस नौकरी करने वाला भी पार्ट टाइम में कर सकता है।
बस यहां पर आपको पानी पुरी का पानी और मसाला अच्छी तरह बनाना है जिसका टेस्ट लाजवाब हो और कोई भी रॉकेट साइंस नहीं है इसके साथ ही आप अपनी रेडी पर चाट भी बना सकते हैं
दोनों को मिलाकर आप लगभग दो ढाई हजार रुपए आराम से कमा लेंगे, और आप पूरी रेडीमेड खरीद सकते हैं और जब आपका धंधा चलने लगे तो आप बनाना सीख लीजिए या फिर बनाने वाली मशीन खरीद लीजिए।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी रोड साइड या फिर चौराहे पर रोज दिन के 12:00 बजे बाद में यह काम शुरू कर देना है।
यह हम ऐसे ही नहीं बोल रहे हैं हमने लगभग 50 पानीपुरी के ठेले का रिसर्च किया है फिर आपको यह जानकारी दे रहे हैं एक सरकारी नौकरी वाले से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं
पानी पुरी वाले और ग्राहक को बुलाना नहीं पड़ता ग्राहक खुद आता है बस आपका टेस्ट अच्छा होना चाहिए। यह काम 15 साल से बड़े कोई भी कर सकते हैं। बस पानी पुरी का टेस्ट नहीं बिगाड़ना चाहिए यह ध्यान रखना है
जो भी सामान चाहिए वह Proper आपके पास होना चाहिए इसकी एक लिस्ट बना लीजिए जिससे भी आप सीख रहे हैं
3, चाय की रेडी
अगर आपके पास ₹10000 तक का बजट है तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं आपको पहचान बनाने में एक महीना डेढ़ महीना लग सकता परंतु अगर यह काम चल गया तो आपकी बल्ले-बल्ले हैं बस आपको चाय बनाने का तरीका आना चाहिए
ऐसा नहीं की कभी चाय पत्ती ज्यादा कभी शक्कर ज्यादा बस Quality के साथ में quantity भी देनी है और यह ठेला आप कहीं भी गली नुक्कड़ जहां पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है वहां शुरू कर सकते हैं।
अगर आप हॉस्पिटल के नजदीक रहते हैं तो वहां पर यह काम बहुत अच्छा चलेगा साथ ही कॉलेज के पास में रहते हैं तो और अच्छा है क्या आप अगर चौराहे पर जा सकते हैं ठेला लेकर तो यह भी चल सकता है,
मैंने तो ऐसे लोगों को भी देखा जो घर से चाय बना कर लेकर जाते हैं लेकिन वे थोड़ी ठीक नहीं रहती है इसलिए आप काम शुरू कर रहे हैं तो अच्छा शुरू कीजिए, इसमें आप अगर ₹5 की चाय बेचते हैं तो आपको एक कप पर ₹2 का खर्चा आएगा मतलब ₹3 आपका प्रॉफिट। और आजकल कलर चाय के तो ₹10 से कम कोई पैसे लेते ही नहीं है।
इस Business से आप रोज के लगभग 1000 से 1500 रुपए कमा सकते हैं क्योंकि साथ में आप पान मसाला सिगरेट आदि भी बेचेंगे तो इतना पैसा तो बन सकता है।
बस आपको एक पतीला चाहिए शुरुआत में आप 2 किलो दूध लेकर जाइए धीरे-धीरे जैसे आपको लग रहा है बिजनेस बढ़ रहा है तो आप अपने सामान भी बड़ा लीजिए।
आपको लगता है बहुत सारे लोग हैं यह काम करने वाले लेकिन आप जब करेंगे तो आप थोड़ा उसमें अपने टेस्ट अच्छा रखिए लोग आगे से चलकर आएंगे।
4, पंचर बनाने का काम
अगर आपके पास चार से ₹5000 का बजट है तो आप पंचर बनाने का काम सीख कर यह काम शुरू कर सकते हैं आप पहले कोई ऐसी रोड देखिए जहां पर गाड़ियां बहुत अधिक आती जाती हैं
शुरुआत आप टू व्हीलर से करिए इसमें आपको सिर्फ एक पंप खरीदना है जो ₹500 में अच्छा पंप आ जाता है और एक पंचर बनाने की कारी खरीद लीजिए साथ ही पंचर बनाने के औजार और कुछ जरूरी चीज जो पंचर बनाते समय चाहिए यह सारा सामान लगभग आपका दो ₹3000 में आ जाएगा।
एक पानी का कैन भर लीजिए साथ में एक टब ले लीजिए जिससे आप पंचर चेक कर सकते हैं और फिर ऐसी जगह बैठिए जहां पर आसपास में कोई पंचर की दुकान नहीं है आजकल मोटरसाइकिल का पंचर बनाने वाला है ₹30 से ₹40 लेते हैं आप वहां पर एक बोर्ड पर पंचर बनाने की दुकान लिखकर आगे ₹20 लिख दीजिए आपकी अच्छी मार्केटिंग हो जाएगी और आपको किसी दुकान या केबिन की कोई जरूरत नहीं है आप ऐसे ही किसी पेड़ के नीचे बैठ सकते हैं। इस काम में बहुत प्रॉफिट है दिन भर में आपने अगर 15 पंचर भी बनाए तो आपके ₹300 तैयार है और इसमें कुछ ज्यादा खर्चा भी नहीं है।
5, आयुर्वेदिक जूस बेचकर
देखिए अगर आप पढ़े लिखे हैं और स्वदेशी चीजों पर विश्वास रखते हैं तो आप यह काम कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको आपके आसपास जो भी आयुर्वेदिक भवन है
वहां पर थोड़ी ट्रेनिंग लेनी है या फिर आप बुक्स खरीद सकते हैं और इसका एक एग्जाम भी होता है वह दे सकते हैं ताकि आपके पास एक सर्टिफिकेट आ जाए और आयुर्वेद की 10-15 किताब खरीद के अच्छे से आयुर्वेद के बारे में रिसर्च करिए और जो अभी लोगों को problem फेस करनी पड़ रही है
जैसे डायबिटीज और तरह-तरह की बीमारियां पेट से रिलेटेड उन सब का इलाज आप आयुर्वेद के जरिए एक अच्छा जूस पिला कर दे सकते हैं।
बस आपको इसके बारे में थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए और किसको कितनी मात्रा में देना है यह नॉलेज होनी चाहिए वैसे तो आयुर्वेद कोई नुकसान नहीं करता है लेकिन फिर भी नॉलेज होना जरूरी है इस बिजनेस को आप सिटी में कहीं भी ठेला लगाकर कर सकते हैं और लोग आपके पास खुद चलकर आएंगे
क्योंकि आजकल जो खान-पान है वह बदल रहा है इसलिए आप उनको यह प्लस पॉइंट दे सकते हैं और इससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी क्योंकि हर कोई अपनी Health अच्छी रखना चाहता है तो इसके लिए 10 ₹15 उनके कोई मायने नहीं रखते हैं
इस क्षेत्र में अभी कोई कंपटीशन भी नहीं है और अगर आपके पास सर्टिफिकेट होगा तो हर कोई आपको कॉपी भी नहीं कर पाएगा।
इसके लिए आपके पास काम से कम तीन-चार का बजट होना चाहिए और एक जूसर होना चाहिए जो बैटरी पर वर्क कर सकें बैटरी आप शुरुआत में किराए पर लेकर आ सकते हैं एक दिन का किराया 100 ₹50 होता है कम बजट में यह सबसे अच्छा बिजनेस है।
6, देसी मुर्गी का पालन करके
ठीक है आज के टाइम में हर कोई हेल्दी खाना ढूंढता है लेकिन उसके पास Option बहुत कम है इसलिए यह बिजनेस आप कर सकते हैं एक देसी मुर्गी का अंडा लगभग 20 से 30 रुपए में बिकता है अगर आपने 50 मुर्गी का पालन कर रखा है
तो आपको लगभग 700 से ₹800 आराम से दिन के मिल सकते हैं क्योंकि एक देसी मुर्गी रोज का एक अंडा देगी और ₹20 के हिसाब से एवरेज यही होता है
इन मुर्गी पालन में कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है लगभग रोज का ₹50 का खर्चा है।
अगर आप मुर्गी के बच्चे लेकर पालना चाहते हैं तो एक बच्चा आपको 50 से 60 रुपए में मिल जाएगा मतलब आपके पास 5000 का बजट होना चाहिए
आप यह धंधा Start कर सकते हैं और अपना एक स्टॉल लगाकर लोगों को आमलेट भी खिला सकते हैं इससे और अच्छे पैसे बनेंगे लेकिन केवल आप देसी अंडे ही बेचते हैं तो भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
अंडे की स्टाल लगाकर कमाए पैसे
आपकी समझ अच्छी आमलेट और अंडे की भुर्जी बनाने में है तो आप यह काम कर सकते हैं और इसमें अच्छे पैसे भी बनते हैं आप किसी भी चौराहे पर यह दुकान चलाएंगे
तो रोज के 500 से हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं आप किसी फार्म से तीन दिन का माल एक साथ लेंगे तो आपको लगभग सस्ता भी पड़ेगा और अच्छा Profit भी निकलेगा हमने इन स्टॉल के बारे में भी जानकारी इकट्ठे की है यह लोग अंडे की अलग-अलग रेसिपी बनाकर अच्छे पैसे कमाते हैं लेकिन गर्मी में यह थोड़ा धंधा कम चलता है
लेकिन सर्दी में तो जबरदस्त कमाई होती है लेकिन इसके साथ ही आप मैगी यह नूडल का धंधा भी कर सकते हैं गर्मी में नूडल और मैगी अच्छा बिजनेस करके देगी
निष्कर्ष
यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो शुरुआत तो करना चाहते हैं लेकिन शर्म के मारे नहीं करते हैं और ऐसे ही रह जाते हैं लेकिन अगर आप कम बजट में व्यापार करना चाहते हैं फिर चाहे वह सब्जी बेचना हो स्ट्रीट फूड स्टॉल चलना हो या फिर चाय बनाना हो पंचर लगाना हो आयुर्वेदिक जूस बेचना हो कुछ भी यह सारे काम लगभग हर आदमी के लिए है
जो चाहे पढ़ा लिखा है या फिर अनपढ़ है अगर आप अपनी पूरी मेहनत लगते हैं और समर्पण रखते हैं अपने काम के प्रति तो यह मैं दावा करता हूं कि आप कभी बेरोजगार नहीं रहेंगे और हमेशा अच्छे पैसे कमाएंगे अब इन ऊपर बताए गए एक काम पर अपने बिजनेस की शुरुआत कीजिए।
देखिए यह हमारा दावा है आपको इंटरनेट पर कोई भी ऐसा काम नहीं बताएंगे जो आपके अनुरूप हो लेकिन हमारी Website पर आपको ऐसे ही आपके काम आने वाले आर्टिकल मिलेंगे इसलिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे