फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Facebook in Hindi

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए : आज के युग में इतना डिजिटलीकरण और इंटरनेट का जमाना आ गया है कि आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से लाखों रुपए कमा सकते हैं पिछले आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप से पैसे कमाना सीखा था आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक से पैसा कमाना सिखाएंगे क्योंकि फेसबुक के बारे में आप सब जानते हैं और आप सब इसे चलाना जानते हैं लेकिन वही बात पैसा कमाने की आए तो कुछ लोग ही फेसबुक से पैसा कमाते हैं लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने अच्छे से मेहनत की तो आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं और किस प्रकार आप अपने पेज पर ऑडियंस इकट्ठी करेंगे सारी चीज हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | फेसबुक से कमाए 30k से 50k तक आसानी से

अगर आप मेरी मानो तो इंटरनेट पर फेसबुक से सरल पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है, जहां पर आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जिनकी मदद से आप अपने पेज को आसानी से ग्रो कर सकते हैं। जबकि बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी सुविधा नहीं है, आप फेसबुक की मदद से अगर मेहनत करते हैं तो लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि फेसबुक पर कमाई की कोई लिमिट नहीं है, आई स्टेप बाय स्टेप आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं।

Read Also 📚

#1 पेज बनाकर कमाए फेसबुक से पैसे

देखिए फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक पेज होना चाहिए और यह आप आसानी से बना सकते हैं आप जो अकाउंट या आईडी चला रहे हो उसके मेनू क्षेत्र में जाकर पेज के ऑप्शन पर क्लिक करके पेज का ऑप्शन सेलेक्ट करके क्रिएट न्यू पेज पर क्लिक कीजिए और अपने पेज की कैटिगरी चुनिए फिर आगे नेक्स्ट करके बाकी की जानकारी फील कर दीजिए यह लो आपका पेज बनकर तैयार हो गया अब इस पर कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो डाल दीजिए।

अब आप लगातार कंसिस्टेंसी के साथ में रोज-रोज अच्छे-अच्छे पोस्ट कीजिए जो लोगों को देखने में मजा आए उनकी हेल्प हो सके उनका एंटरटेनमेंट हो सके और लोग आपको पसंद करें यह सब आपको एक दिन में नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप लगातार वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं तो धीरे-धीरे आप लोगों की नजरों में आने लगेंगे और आपकी वीडियो चलने लगेगी जब आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स और 60000 मिनट का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा तो आप इंस्ट्रीम एड के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके लाखों रुपए कमा सकते हैं इतना ही नहीं फेसबुक पेज से आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं जो आगे के स्टेप में हम जानेंगे।

#2 फेसबुक ग्रुप बनाकर कैसे कमाए पैसे ?

देखिए जब आपने फेसबुक पेज बना लिया तो उसके साथ-साथ एक ग्रुप भी बना लीजिए और पेज और ग्रुप को एक साथ ग्रो कीजिए अब इनको ग्रो करने का एक सीक्रेट आप सबसे पहले ऐसे ग्रुप ढूंढीयेे जो आपके पोस्ट को तुरंत अप्रूव कर दे अब चाहे उनके मेंबर्स काम हो लेकिन तुरंत अप्रूव होने वाले ग्रुप को ज्वाइन कीजिए इससे यह होगा कि जब भी आप पोस्ट करेंगे तो तुरंत उन ग्रुप में शेयर कीजिए ताकि आपकी पोस्ट के रिच आगे बढ़े और ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स और मेंबर आपके ग्रुप और पेज पर आए।

चलिए पहले जानते हैं फेसबुक ग्रुप कैसे बनाएं

  1. Facebook में सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें, फिर ग्रुप पर टैप करें.
  2. ग्रुप बनाएँ पर टैप करें.
  3. अपने ग्रुप का नाम डालें.
  4. प्राइवेसी ऑप्शन चुनें. अगर आपने ‘प्राइवेट’ विकल्प चुना है, तो चुनें कि आप अपने ग्रुप को दिखाई देने वाला या छिपा हुआ रखना चाहते हैं.
  5. बनाएँ पर टैप करें.

जब आपके ग्रुप पर 5 लाख से ऊपर मेंबर हो जाएंगे तो आप लोगों के कंटेंट को अप्रूव करने के लिए अपने ग्रुप को किराए पर दे सकते हैं ऐसा करके कई लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं क्योंकि हर किसी के पास शुरुआत में ऑडियंस नहीं होती है तो लोग जिनके पास अच्छे खासे मेंबर हैं उनको अपने कंटेंट प्रमोट करने के लिए पैसे देते हैं इस तरह आप फेसबुक ग्रुप बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहां पर भी मैं यही बोलूंगा कि यह जल्दी-जल्दी नहीं होगा मेहनत करनी पड़ेगी आपको।

#3 फेसबुक से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कैसे कमाए

आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है ट्रैफिक अगर आप एक ब्लॉगर है जब ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपके लिए फेसबुक एक रामबाण ट्रैफिक भेजने का तरीका हो सकता है अगर इसे लिमिट में किया जाए तो बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं, आप फेसबुक पर अच्छा कंटेंट डालकर अच्छे खासे फॉलोअर करके यह काम कर सकते हैं फिर आप जो भी आर्टिकल लेकर उसके लिंक को अपनी ऑडियंस के हिसाब से शेयर कीजिए

जब यह ऑडियंस आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगी तो डेफिनेटली उनको गूगल ऐडसेंस के ऐड दिखेंगे जिनसे आपको अच्छी खासी कमाई होगी हां लेकिन यहां पर ज्यादा लालच में आप कोई भी खराब कंटेंट या गलत चीज नहीं डाले वरना आपका फेसबुक पेज हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है और सबसे ज्यादा स्ट्रिक्ट पॉलिसी फेसबुक की ही है यहां पर आपकी गलती पर माफी

#4 फेसबुक पेज बेचकर पैसे कैसे कमाए

देखिए आज के समय में ऑनलाइन जो जितना बड़ा खिलाड़ी है वह उतने ही पैसे कमाता है अगर आपके पास यह टैलेंट आ गया और आपके पास ऑडियंस है तो आप किसी भी पेज पर 10000 फॉलोअर्स कुछ ही दिनों में कर दोगे आपको बस मल्टीप्ल पेज बनाकर उन पर कार्य करना है और कुछ लोग तो कॉपीराइट कंटेंट को एडिट करके ऐसे डालते हैं जिससे उनके पेज पर कॉपीराइट इशू नहीं आता है और 24 घंटे के भीतर उसे वीडियो को डिलीट कर देते हैं ऐसा करके भी वॉच टाइम कंप्लीट कर देते हैं बाद में उसे पेज को हजार रुपए में सेल कर देते हैं।

अगर आपके पास नीच रिलेटेड ऑडियंस है तो फिर कहना ही क्या बड़ी-बड़ी कंपनी आपको लाखों रुपए देने के लिए तैयार हैं कि आप उनको अपना पेज सेल कर देवे यह भी पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन तरीका है फेसबुक से लेकिन आप जो भी कम करो उसे दिल से कीजिए।

#5 फेसबुक पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि ऑडियंस ही किंग है हर मार्केट की अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और आपके पेज पर ऑडियंस इंगेजमेंट अच्छी है तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां स्पॉन्सरशिप देने के लिए तैयार है। इसमें न्यूज़ कंपनियां प्रोडक्ट प्रमोट करवाने वाली कंपनियां लाइन में लगी पड़ी है लेकिन शर्त यह है कि आपकी ऑडियंस इंगेजमेंट कैसी है। अगर आप बाकी अच्छा कंटेंट डालते हैं तो आपको हर जगह से प्रमोशन मिलेगी।

लेकिन ध्यान रखें फेसबुक पर लुटेरे बहुत बैठे हैं जो आपको कभी ऐसा बताएंगे कि आपका पेज पर कोई पॉलिसी इशू आया है वह आपकी फोटो को शेयर करेंगे और आपको लगेगा कि यह कोई फेसबुक की तरफ से नोटिफिकेशन मिला है लेकिन ऐसा नहीं होता है यह हैकर होते जो आपके पेज को अपील के द्वारा चुराना चाहते हैं इसलिए इन चोरों से बच के रहे।

स्पॉन्सरशिप की बात करें तो यहां पर आप महीने के 5000 से लेकर कितने भी पैसे कमा सकते हैं यह आपके कंटेंट पर डिपेंड करेगा कि आपका कंटेंट किस प्रकार का है।

#6 अपने खुद के प्रोडक्ट सेल करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके ऑफलाइन कोई प्रोडक्ट है और आप चाहते हैं कि धंधा बड़े तो आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं आप ऐसे कुछ यूनिक प्रोडक्ट लाइए और थोड़े सस्ते लाइए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास कॉल करें और आपके प्रोडक्ट को खरीदें इसके लिए आपको वीडियो बनानी है और एक-एक उन प्रोडक्ट का use बताना है ताकि लोग उसे चीज को समझ सके और खरीद सके।

जब आपका पेज ग्रो हो जाए तो आप दूसरे का प्रोडक्ट प्रमोट करके उसे हर प्रोडक्ट का कमीशन ले सकते हैं जिसका आर्डर आपके पेज के थ्रू मिला हो यह भी कमाई करने का एक बहुत बेहतरीन तरीका है और ऐसा करके आज के समय में लाखों लोग फेसबुक से पैसा कमा रहे हैं आपने देखा होगा कोई भी किसी भी दुकान को प्रमोट करता है तो वह उसे पैसे चार्ज करता है।

Leave a Comment