Gmail Kya Hota hai – जब आप पहली बार नया फोन खरीदते हैं तब आपको एक जीमेल खाता बनाना पड़ता है जिसके माध्यम से आप उसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सके बिना जीमेल अकाउंट के आप किसी भी मोबाइल फोन का अच्छी तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
तो आज किस लेख में हम बात करने वाले हैं कि जीमेल क्या होती है जीमेल का उपयोग क्या है जीमेल कैसे काम करती है और जीमेल का मालिक कौन है
Gmail Kya Hota hai
जब कोई व्यक्ति पहली बार Gmail पर अपना अकाउंट बनाता है तो वहां पर उसको गूगल के द्वारा 15gb का गूगल क्लाउड स्टोरेज फ्री में दिया जाता है जहां पर उसके डाटा को सेव किया जा सके लोगों के लिए google के द्वारा जीमेल की सेवा फ्री में उपलब्ध है
आपको Gmail का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार के पैसे चुकाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसके अलावा gmail account का इस्तेमाल करके लोग अपनी फाइल और जानकारी को एक दूसरे के साथ में शेयर करते हैं
History of Gmail
आप यदि थोड़ा सा ध्यान लगाकर Gmail के नाम को पढ़ते हैं तो इसके नाम में ही आपको इसके पूरे नाम का पता चल जाता है G का मतलब Google और mail का मतलब mail है इसलिए google mail को gmail कहा जाता है गूगल के द्वारा जीमेल की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 से हुई थी इस समय गूगल ने जीमेल का बीटा वर्जन लोगों के सामने पेश किया
इसके बाद में 7 फरवरी 2007 से जीमेल को लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया गया था उसे समय से लेकर आज तक जीमेल पर लोग फ्री में फोटो,Video, file और मैसेज को भेज सकते हैं
एक व्यक्ति कितने जीमेल खाता बना सकता है
यदि आपको भी लगता है कि एक व्यक्ति सिर्फ एक ही gmail खाता बना सकता है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि यदि आप google के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट gmail का इस्तेमाल करते हैं
तो आप यहां पर 10 से भी ज्यादा gmail account बना सकते हैं इसके अलावा यदि आपको पास में दो-चार फोन है और आप उन सभी के जीमेल खातों को एक ही फोन में संभाल कर रखना चाहते हैं तब भी आप एक ही फोन के द्वारा बनाई गई जीमेल को दूसरे फोन में डाल सकते हैं
कोई भी व्यक्ति 10 से ज्यादा जीमेल खाता नहीं बना सकता है इसके अलावा यदि आपके पास में किसी भी प्रकार के फोन नंबर नहीं है तब भी आप Google पर एक Gmail खाता बना सकते हैं जीमेल खाता बनाने के बाद में आप गूगल के प्रोडक्ट जैसे YouTube, Google Play Store जैसे कई सारे एप्लीकेशन का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं
Gmail Ka pura name kya hai
Gmail का पूरा नाम Google Mail यहां पर आप एचडी क्वालिटी में अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में किसी भी प्रकार की फोटो वीडियो और मैसेज भेज सकते हैं
जीमेल का इस्तेमाल आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर आम लोगों तक सभी करते हैं जीमेल खाता आजकल आपको हर जगह पर Login करने के लिए काम में आता है बिना जीमेल खाता की आप किसी भी website और app का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
यदि आपके पास में जीमेल खाता नहीं है तो आप उसके बिना अपने Smartphone को नहीं चला सकते हैं इस वजह से जीमेल खाता आज के समय के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो गया है
जीमेल का आविष्कार
Google के द्वारा बनाई गई जीमेल का इस्तेमाल लोगों की सिक्योरिटी रखने के लिए किया गया था क्योंकि तेजी से बढ़ते हुए डिजिटल युग में लोगों के data को चोरी करना बहुत ही आसान हो गया है जिसके कारण google ने जीमेल एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना एक खुद का खाता बनाता है और उसके पासवर्ड लगता है बिना उसे खाते के और पासवर्ड के कोई भी व्यक्ति किसी के भी खाते तक नहीं पहुंच सकता है
इस वजह से Gmail account का आविष्कार google के लिए द्वारा किया गया था गूगल ने 2004 में Gmail पर काम करके लोगों के सामने इसका beta वर्जन पेश किया गया था लेकिन बाद में जीमेल को आम लोगों के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करा दिया गया आज गूगल के पास में डेढ़ सौ करोड़ से भी ज्यादा लोग मौजूद है
Gmail Kya Hota hai conclusion
आज किस लेख में हमने आपको जीमेल खाता से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है इस लेख में हमने आपको जीमेल को किसने बनाया gmail को बनाने के पीछे का मकसद किया था जैसे अन्य कई सारे सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है इस लेख को पढ़कर आप जीमेल से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसानी से समझ सकते हैं
यदि आपका इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल लिया सुझाव है तो आप हमारे साथ में कमेंट बॉक्स में सजा कर सकते हैं इसके अलावा आप हमारे द्वारा और किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तुम्हें भी हमें कमेंट ♥ करके जरूर बताएं