कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है? कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे करे?

कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है? : व्यापार की वस्तुओं के खरीदने और बेचने को कमोडिटी ट्रेडिंग कहते हैं जिस पदार्थ को आप अपने हाथों से छू सकते हैं उसे कमोडिटी कहते हैं कमोडिटी ट्रेडिंग अक्सर गेहूं, चावल, सोना, चांदी, लोहा, जिंक, कॉपर, गैस और क्रूड ऑयल जैसी कई अन्य वस्तुओं की ट्रेडिंग की जाती है।

जिस प्रकार आप शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर की डेरिवेटिव ट्रेडिंग करते हैं इस प्रकार आप कमोडिटी मार्केट की भी डेरिवेटिव ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इस लेख में हम सीखेंगे कमोडिटी ट्रेडिंग क्या होती है, कमोडिटी ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है, कमोडिटी स्टॉक एक्सचेंज इंडिया, कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें, कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे सीखे, इक्विटी और कमोडिटी में क्या अंतर है, चलिए विस्तार से चर्चा करते हैं।

कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है?

जिन वस्तुओं को देखा और छुआ जा सकता है ऐसी वस्तुओं की कमोडिटी ट्रेडिंग की जाती है Commodity trading अक्सर सोना, चांदी, जिंक, कॉपर जैसा कई सारे अन्य पदार्थों की की जाती है कमोडिटी ट्रेडिंग में किसी भी वस्तु को सस्ते में खरीदा जाता है और जब उसका भाव बढ़ जाता है तब उसे बेच कर मुनाफा कमाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि कमोडिटी ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है चलिए जानते हैं

कमोडिटी ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

जिस प्रकार Share Market में किसी भी कंपनी के share को खरीद कर महंगे भाव में बेचा जाता है इसी प्रकार Future Contract में कई सारे पदार्थों को चार अलग-अलग भागों में बांटा गया है :—

  • Agri Commodities Trading
  • Energy Trading
  • Base Metals Trading
  • Precious Metals Trading

Agri Commodities Trading

एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग में उन वस्तुओं की trading की जाती है जिन वस्तुओं को कृषि करके उत्पादित किया जाता है एग्री Future Contract के अंदर गेहूं, मक्का, कपास, इलायची और सोयाबीन जैसी कई सारी अन्य वस्तुओं की ट्रेडिंग की जाती है एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग के अंदर विश्व में सबसे ज्यादा कपास की trading होती है क्योंकि कपास कपड़ा बनाने का एकमात्र कच्चा पदार्थ है।

Energy Trading

एनर्जी ट्रेडिंग सिर्फ कुछ देश ही करते हैं क्योंकि एनर्जी ट्रेडिंग के अंदर गैस और क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग होती है और जैसा कि आप जानते हैं कि सिर्फ सऊदी अरब और दुबई जैसे देश कुछ देशों के पास में ही गैस और क्रूड ऑयल का सबसे ज्यादा भंडार है इस वजह से विश्व के ज्यादातर देश को कुछ देश मिलकर ही Crude oil और Gas पहुंचाने का कार्य करते हैं इस प्रकार की Trading को हम एनर्जी ट्रेडिंग कहते हैं।

Base Metals Trading

बेस मेटल ट्रेडिंग में उन वस्तुओं की ट्रेडिंग होती है जिन वस्तुओं को खदान के माध्यम से उत्पादित किया जाता है बेस मेटल ट्रेडिंग के अंदर आपको जिंक, कॉपर, अल्युमिनियम, Lead और Nickel जैसे पदार्थों की Trading देखने को मिलती है मेटल ट्रेडिंग पूरी तरीके से किसी भी देश की भूमिगत खजाने से संबंधित होती है इन सभी वस्तुओं की पूर्ति विश्व के सभी देश मिलकर एक दूसरे के लिए करते हैं।

Precious Metals Trading

इस प्रकार की trading में महंगी धातु की ट्रेडिंग की जाती है आप अच्छी तरीके से जानते हैं की महंगी धातुओं में सिर्फ सोना और चांदी जैसी कुछ वस्तुएं ही शामिल है और जब कोई व्यक्ति सोना और चांदी को खरीद कर उसे महंगे भाव में बेचता है तो उसे Precious Metals Trading कहते हैं।

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें?

जब कोई व्यक्ति कमोडिटी ट्रेडिंग के बारे में सुनता है तो उसे लगता है कि वह किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर कमोडिटी ट्रेडिंग कर सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Commodities Market में ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी भी वस्तु के Future Contract को खरीदना होता है आप ऊपर बताई हुई चार प्रकार की Commodity trading में से किसी भी वस्तु कि Commodity trading कर सकते हैं इसके लिए आप अपने Demat account का इस्तेमाल करके ऊपर बताए हुए किसी एक पदार्थ के Future Contract को खरीद(buy) और बेच(sell) सकते हैं।

  • कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास में एक Demat Account होना आवश्यक है
  • कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए आपको अपने डिमैट अकाउंट मे ब्रोकर से बात करके अलग से MCX Account को चालू करवाना होता है।
  • एक बार MCX Account शुरू होने के बाद आप कमोडिटी ट्रेडिंग कर सकते हैं कमोडिटी ट्रेडिंग किसी भी पदार्थ जैसे सोना, चांदी, जिंक और कॉपर जैसी वस्तुओं के futures contract और ऑप्शंस को खरीदकर की जा सकती है।
  • आप कमोडिटी मार्केट में सुबह 9:00 से रात को 12:00 तक कमोडिटी ट्रेनिंग कर सकते हैं विश्व के कई सारे देशों में कमोडिटी ट्रेडिंग सोमवार से शुक्रवार तक 24 घंटे की जा सकती है।
  • कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपने देश की पॉलिसी और विश्व के सभी देशों की news के ऊपर हमेशा नजर बनाए रखनी चाहिए।

शेयर और कमोडिटी में क्या अंतर है?

जब आप शेयर मार्केट में इक्विटी ट्रेडिंग करते हैं तो आप किसी भी कंपनी के शेर को सस्ते में खरीद कर महंगे भाव में भेज देते हैं इसी प्रकार आप कमोडिटी मार्केट में जब कमोडिटी ट्रेडिंग करते हैं तो आप Commodity की किसी भी वस्तु के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को सस्ते में खरीद कर महंगे में मै में बेच देते हैं लेकिन कई सारी ऐसी बातें हैं जो Equity Trading और Commodity trading को एक दूसरे से अलग करती है चलिए जानते हैं :—

Shares In hindi

  1. शेयर मार्केट में कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी के शेयर के डेरिवेटिव को खरीदता है तो वह उसे ज्यादा से ज्यादा तीन महीना तक hold करके रख सकता है
  2. स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर की ट्रेडिंग Stock Exchange के माध्यम से की जाती है
  3. भारत में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है जिनके नाम NSE ( National Stock Exchange ) और BSE ( Bombay Stock Exchange )है

Commodity Trading for beginners

  1. कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए आपको कमोडिटी मार्केट की आवश्यकता पड़ती है
  2. Commodity market में किसी भी वस्तु के फ्यूचर कांट्रैक्ट को कमोडिटी एक्सचेंज के माध्यम से खरीदा और बेचा जा सकता है
  3. भारत में कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए 6 प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज मौजूद है

Commodity Exchange in India

  1. MCX (Multi Commoditiy Exchange)
  2. ACE (Ace Derivatives Exchange)
  3. ICEX (Indian commodity Exchange)
  4. UCX (The Universal Commodity Exchange)
  5. NCDEX (National Commodity and Derivatives Exchange)
  6. NMCE (National Multi Commodity Exchange)

इन सभी 6 Commoditiy Stock Exchange के माध्यम से आप कमोडिटी मार्केट में किसी भी पदार्थ और वस्तु की Commoditiy Trading कर सकते हैं

Commodities Trade

जिस प्रकार Share Market में किसी एक कंपनी के शेयर को सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है इस प्रकार कमोडिटी मार्केट में भी Gold और Crude oil के अंदर सबसे ज्यादा trading की जाती है

  1. Gold Trading : कमोडिटी मार्केट में ज्यादातर लोग सोने के Future को खरीदते और बेचते हैं सोने के अंदर आभूषण बनाने वाले ज्यादातर लोग trade करते हैं भारत में ऐसे कई सारे व्यापारी मौजूद है जिन्हें गोल्ड ट्रेडिंग के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी है आपको भारत में ऐसे कई सारे लोग गोल्ड की ट्रेडिंग करते हुए मिल जाएंगे
  2. Crude oil : कमोडिटी मार्केट में सोने के बाद सबसे ज्यादा ट्रेडिंग क्रूड ऑयल के अंदर की जाती है क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग पेट्रोलियम बनाने वाली कई सारी कंपनियां करती है

कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे सीखे?

यदि आप कमोडिटी मार्केट को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा परिश्रम की आवश्यकता है क्योंकि कमोडिटी मार्केट शेयर मार्केट से कहीं गुना ज्यादा मुश्किल है क्योंकि कमोडिटी मार्केट में शेयर मार्केट से ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहती है इसलिए आप यदि कमोडिटी मार्केट सीखना चाहते हैं।

तो आप YouTube और Google के माध्यम से blog पढ़कर और वीडियो देखकर सीख सकते हैं आपको हमारी सबसे पहली सलाह यह रहेगी की आप कमोडिटी ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप शुरुआत में फ्री प्लेटफार्म के माध्यम से ही सीखने का प्रयास करें और किसी भी व्यक्ति के कोर्स खरीदने की गलती कभी भी ना करें और खरीदे तो पूरी जांच पड़ताल करे आजकल कई सारे स्कैमर्स हो गए हैं मार्केट में ।

बाकी जल्द ही हम अपना चैनल शुरू कर रहे है वहा आपको फ्री में सिखाएंगे

Commodities Meaning in hindi FAQ

कमोडिटी ट्रेडिंग क्या होती है ?

जिन वस्तुओं का इस्तेमाल आप अपनी रोजाना की दिनचर्या में करते हैं उसे कमोडिटी कहते हैं लेकिन जब कोई व्यापारी इन्हीं वस्तुओं को कम कीमत पर खरीद कर महंगी कीमत में बेचता है तो उसे कमोडिटी ट्रेडिंग कहते हैं

कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा लगता है ?

जब आप किसी भी वस्तु के Future contract को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको लाखों रुपए लगते हैं लेकिन आपके पास में कम पैसे हैं तो आप किसी भी कमोडिटी के ऑप्शन को खरीद कर भी मुनाफा कमा सकते हैं कमोडिटी के ऑप्शन को खरीदने के लिए आपके पास में कम से कम ₹15000 से ₹20000 होने चाहिए

कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए बेस्ट ऐप कौन से हैं ?

यदि आप भारत में रहकर कमोडिटी ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप भारत के सबसे अच्छा ब्रोकर जीरोधा, एंजल ब्रोकर और up stock का इस्तेमाल कर सकते हैं

कमोडिटी ट्रेडिंग कहां से करें

कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए आप भारत में मौजूद किसी भी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलकर शुरू कर सकते हैं कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए

Commodity Trading kya hai in hindi Conclusion

आज के इस blog के माध्यम से हमने आपको कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है, कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे काम करती है और आप कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं जैसे कई सारे सवालों के जवाब हमने देने का प्रयास किया है इस article के माध्यम से हमने आपको कमोडिटी ट्रेडिंग से संबंधित सभी जानकारी को आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment