व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | WhatsApp channel se pese kese kamaye

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए : आज के डिजिटल युग में वैसे तो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने आप में खास हैं और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कि व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए जी हां आपने सही सुना आजकल व्हाट्सएप से भी पैसे कमाए जा सकते हैं, वैसे तो व्हाट्सएप्प चलाना हर कोई जानता है लेकिन व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बारे में कुछ लोग ही जानते हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | WhatsApp channel se pese kese kamaye

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए | Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए

अभी जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube , Instagram, Facebook, Google आदि से तो पैसे कमाते ही हैं लेकिन अभी कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप कंपनी ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप भी पैसे कमा सकते हैं इस फीचर का नाम है WhatsApp Channel क्योंकि इस फीचर से पहले व्हाट्सएप में ऑडियंस इकट्ठा करने का एकमात्र तरीका था वह था ग्रुप और ग्रुप में केवल 256 मेंबर ही जोड़ पाए थे लेकिन अभी

WhatsApp Channel की मदद से लोग कई मिलियन बिलियन लोगों को अपने चैनल पर जोड़ सकते हैं खाने का मतलब यहां पर जैसे फेसबुक पेज फॉलो किया जाता है ठीक उसी प्रकार यहां पर व्हाट्सएप चैनल को भी फॉलो किया जाता है जिससे कई सारे लोग आपसे जुड़ते जाते हैं और एक बड़ी ऑडियंस इकट्ठी हो जाती हैं चलिए अब जानते हैं कि व्हाट्सएप चैनल की मदद से किस प्रकार पैसे कमाए जाते हैं।

#1 Promotion करके पैसा कैसे कमाए व्हाट्सएप से

देखिए हर किसी के पास Audience यानी कि लोग नहीं होते हैं जिसके पास ट्रैफिक है वह आज के जमाने का असली बिजनेसमैन है क्योंकि कोई भी कंपनी हो कोई भी धंधा हो वहां पर हमें लोगों की आवश्यकता होती है इसीलिए तो आप देखते होंगे टीवी में एक्टर एक्ट्रेस से एड करवाए जाते हैं क्योंकि उनके पास ऑडियंस है लोग उनको जानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं।

वहीं अगर आपके चैनल पर 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आपको Sponsorship मिलना शुरू हो जाएगी क्योंकि हर कंपनी के पास बड़ा बजट नहीं होता है इसलिए वह छोटी-छोटी शुरुआत करते हैं और सोशल मीडिया पर जिनके पास ट्रैफिक है उनसे प्रमोशन करवाते हैं तो आप भी उनके Website, App या किसी प्रोडक्ट (Product) का प्रचार कर सकते हैं अपने व्हाट्सएप चैनल पर इसके बदले आपको अच्छी खासी रकम मिल जाएगी।

#2 Affiliate मार्केटिंग से कमाए पैसे व्हाट्सएप की मदद से

Affiliate marketing इंटरनेट से पैसे कमाने का बहुत पुराना तरीका है लेकिन यह तभी काम करता है जब आपके पास ऑडियंस हो इसलिए जब आपके व्हाट्सएप चैनल पर ऑडियंस बन जाएगी तो आप किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से कस्टमर तक पहुंचा सकते हो, और मार्केट में कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम है जो आपको अच्छा खासा कमीशन देते हैं।

इसलिए आप एक व्हाट्सएप चैनल को अच्छे से ग्रो कीजिए और Real ऑडियंस बनायें जो आपके चैनल को परमानेंट विजिट करें और आप भी सिर्फ कमाये ही नहीं बल्कि अपनी ऑडियंस की हेल्प भी करते रहे, यह कुछ एफिलिएट प्रोग्राम है जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट का लिंक अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर कर सकते हैं

  1. Amazon Associates
  2. Flipkart
  3. Resellerclub
  4. Hostinger
  5. ebay affiliate program
  6. Shopify Affiliate program
  7. Vcommission
  8. Rakuten Advertising
  9. CJ Affiliate

#3 Cross Promotion के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

जब आपके व्हाट्सएप चैनल पर 10000 से ऊपर फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आपके पास Bloggers or Youtubers अपने ब्लॉग और चैनल को प्रमोट करने के लिए आने लगेंगे और आपके व्हाट्सएप चैनल पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपको इतनी अधिक पैसे मिलेंगे।

क्योंकि आपके चैनल के मदद से उनके ब्लॉग और चैनल पर अच्छा खासा ट्रैफिक जाने लगेगा इसलिए काफी लोग बार-बार आपको प्रमोशन के पैसे देंगे इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप अभी से अच्छा कंटेंट बनाने लग जाए और अपने व्हाट्सएप चैनल के फॉलोअर्स बढ़ाएं ताकि आप भविष्य में अच्छे पैसे कमा सकें।

#4 Paid Membership के द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमायें?

आप paid Membership के द्वारा अपने व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं हां लेकिन लोग पेड़ मेंबरशिप तभी लेंगे जब आपके पास कुछ ना कुछ उनको देने के लिए प्रीमियम कंटेंट आपके पास होगा। इसके बाद Audience प्रीमियम कंटेंट लेने के लिए आपसे Paid Membership लगी और इससे आपकी ऑडियंस में भी आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा उदाहरण के लिए।

‌आप एक ट्रेड है और आप अपनी Strategy को अपने पैड चैनल पर शेयर करते हैं तो आप इससे लोगों को प्रीमियम मेंबरशिप दे सकते हैं क्योंकि जो भी यूजर Trading केंद्र इंटरेस्टेड होगा वह आपसे Paid membership लेगा, हालांकि आप यह तभी करें जब आप एक सफल निवेशक हैं अन्यथा आप कोई दूसरा तरीका आजमाइए इस तरह आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#5 Digital Product बेचकर WhatsApp से पैसे कैसे कमायें?

देखिए अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप कुछ भी कर सकते हैं जैसे की WhatsApp Channel पर अपने या किसी दूसरे के Digital Products बेचकर पैसा कमा सकते हैं उदाहरण के लिए E-books, Online Course, Guides, Templates, PDF, आदि बैच सकते हैं और जितने अधिक आपके पास फॉलोअर्स होंगे उतना अधिक आप प्रोडक्ट बैच सकते हैं लेकिन आप किसी दूसरे की सर्विस बेच रहे हैं तो पहले उसे वेरीफाई करें ताकि आपकी ऑडियंस का भरोसा नहीं टूटे और उन्हें उसे चीज से कोई ना कोई लाभ मिले।

#6 Referral Program के द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में बहुत सारे App है जो अपनी मार्केटिंग बढ़ाने के लिए Referral प्रोग्राम चलते हैं और अच्छे खासे पैसे देते हैं। Referral में आप किसी भी App पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको रेफरल लिंक मिल जाएगा जिसे आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करके यूजर्स को कह सकते हैं और आपके कह अनुसार जब कोई यूजर ‌App को Download करके अपना अकाउंट एक्टिव करता है तो आपको पैसे मिलेंगे हां इसके साथ ही उनके कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती है।

जब आपके पास आपके व्हाट्सएप चैनल पर बहुत सारे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो रेफरल लिंक ज्यादा एक्टिव होंगे इसके साथ ही आप कई सारे एप्लीकेशन है जहां पर रजिस्टर कर सकते हैं और इसे रेफर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

  • Google Pay
  • Phone Pay
  • Angel One
  • Amazon Pay
  • MPL
  • Zupee
  • My11Crircle
  • Winzo

#7 Website पर Traffic भेज कर पैसे कमाए 

देखिए आपके पास ट्रैफिक है तो आप व्हाट्सएप की मदद से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और वहां पर गूगल ऐडसेंस या फिर किसी दूसरे ऐड अल्टरनेटिव से पैसे कमा सकते हैं, और इससे आपको फायदा यह होगा कि आपके फॉलोअर्स को कंटेंट मिलेगा और जब आपको प्रमोशन मिले तब आप प्रमोशन करके पैसा कमाइए बाकी आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजिए अच्छा ट्रैफिक हुआ तो आपको दूसरी जगह से भी प्रमोशन मिलेगा जिसे आप अपनी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं।

हमारे कहने का मतलब आपको व्हाट्सएप चैनल बनाने से फायदे ही फायदे हैं नुकसान का कोई गुंजाइश नहीं है बस आप अपने यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस दे और अच्छा विश्वास बनाए रखें वह आपके द्वारा दिए गए हर लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे आपको अच्छी कमाई होगी।

FAQ व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए इससे जुड़े कुछ सवाल जवाब है जिसे आप और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं कि व्हाट्सएप से आखिर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं चलिए एक-एक करके इन सवाल जवाब को जानते हैं –

Q, व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाया जा सकता है?

व्हाट्सएप से पैसे व्हाट्सएप चैनल की मदद से कमाई जा सकते हैं और इनको कमाने के तरीके हमने ऊपर आर्टिकल में बहुत अच्छी तरह से समझाया है व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए बेसिकली आपके पास एक व्हाट्सएप चैनल होना चाहिए जिसके ऊपर लगभग 5 से 10000 फॉलोअर होने चाहिए आप आसानी से व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं।

Q, 2 व्हाट्सएप पर चैनल से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के लिए आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, जिनकी संख्या कम से कम 5000 से अधिक होना आवश्यक है, और यदि आपके चैनल पर 5000 फॉलोअर्स हो गए है, तो आप महीने का ₹10000 तक अपने चैनल से कमा सकते हैं।

Q, 3 WhatsApp का मालिक कौन है?

WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं।

Conclusion

आज के जमाने में व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो हर किसी के मोबाइल में उपलब्ध हैं। और इसी चीज का फायदा यह है कि आप इसकी मदद से यह सीमित दशकों तक पहुंच सकते हैं और अगर आपके पास एक बड़ी ऑडियंस बन गई तो आप व्हाट्सएप से आसानी से पैसे कमा सकते हैं आपके चैनल पर 5 से 10000 फॉलोअर हो गए तो आप महीने के आराम से 10 ₹12000 कमा सकते हैं क्योंकि आप यहां पर किसी भी चीज को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आपके ऊपर आर्टिकल में बहुत विस्तार से समझाया गया है कि किस तरह आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा

Leave a Comment