Google Ka Malik Kon Hai – आज के समय में किसी भी जानकारी के बारे में जानने के लिए आप google का इस्तेमाल करते हैं जब भी आप किसी सवाल के बारे में किसी से पूछते हैं तो वह आपको कहता है कि गूगल पर सर्च कर ले
तो आजकल लोग अपनी दिन जरिया से लेकर ऑफिस पढ़ाई जैसी कई सारे कामों की परेशानियों का हाल Google के माध्यम से ढूंढते हैं गूगल आज के समय में हर एक सवाल के जवाब जानता है
आप गूगल से गूगल असिस्टेंट के माध्यम से बात भी कर सकते हैं तो चलिए आज किस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि गूगल का मालिक कौन है गूगल को किसने बनाया और गूगल के सबसे ज्यादा शेयर किसके पास में है
Google Ka Malik Kon Hai
गूगल का मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है यह दोनों दोस्त है जिनकी पहली मुलाकात सन 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी इन दोनों के बीच में बहुत ही अच्छे दोस्ती थी जिसके कारण इन्होंने अपने जीवन में आगे के सभी कामों को साथ में करने का नीचे किया था
सन 1998 में इन दोनों दोस्तों ने मिलकर गूगल पर काम करना शुरू किया था इन दोनों दोस्तों ने गूगल को एक search engine के रूप में बनाया जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने सभी सवालों के जवाब ढूंढ सकता है
इसके अलावा भी इन दोनों दोस्तों ने मिलकर गूगल के कई सारे अन्य प्रोडक्ट पर भी काम किया है गूगल के मालिक ने 2004 में गूगल कंपनी को सार्वजनिक कर दिया जहां पर कई सारी Investors ने गूगल कंपनी के अंदर इन्वेस्ट कर दिया इसके बाद में गूगल एक सार्वजनिक कंपनी बन गई है
गूगल किस देश की कंपनी है
Google अमेरिका की कंपनी है क्योंकि गूगल का प्रमुख मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है इसके अलावा आज के समय में गूगल के World के कई सारे देशों में छोटे-छोटे मुख्यालय स्थापित है
जिनके माध्यम से इस देश में रहकर Google के लिए काम किया जाता है आज के समय में पूरे विश्व भर में गूगल के पास में एक लाख लोगों से भी ज्यादा लोग काम करते हैं गूगल के भारत में भी गुड़गांव, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों में मुख्यालय स्थापित है
गूगल क्या करता है
Google इंटरनेट पर लोगों को विज्ञापन, क्लाउड सर्विस, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जैसे कई सारी सर्विस प्रदान करता है google की सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापन के माध्यम से होती है क्योंकि जब आप गूगल पर किसी भी प्रकार के सवाल को सर्च करते हैं
तब आपको यहां पर कई प्रकार के विज्ञापन देखने को मिलते हैं यह विज्ञापन किसी कंपनी के द्वारा लगाए जाते हैं जब कोई व्यक्ति इस विज्ञापन पर क्लिक करता है तब Google 50% अपने पास रखता है और बाकी का 50% उसे सवाल के जवाब देने वाले लोग जैसे ब्लॉगर को देता है
इसके अलावा Google मोबाइल भी बेचता है इसके साथ ही गूगल के द्वारा कई प्रकार के सॉफ्टवेयर बनाए गए हैं जिनका गूगल को सब्सक्रिप्शन फीस मिलता है गूगल का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर एंड्राइड है
जो आजकल आपको प्रत्येक मोबाइल फोन में देखने के लिए मिल जाता है आज के समय में Apple कंपनी को छोड़कर आप जिस भी कंपनी का मोबाइल फोन चलाते हैं उसमें आपको एंड्राइड सॉफ्टवेयर देखने के लिए मिलता है और इस एंड्राइड सॉफ्टवेयर की वजह से गूगल हर वर्ष कई सारे पैसे कमाता है
गूगल कैसे काम करता है
Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर गूगल कुछ भी नहीं करता है यहां पर आप जिस सवाल का जवाब ढूंढते हैं उन सभी सवालों के जवाब आपके ही जैसे किसी दूसरे व्यक्ति बैठकर लिखते हैं और जो वीडियो आप YouTube पर देखते हैं उसे वीडियो को भी कोई व्यक्ति बनाता है
तो यह लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इसके बदले में गूगल इन लोगों को पैसे देता है आप जब भी गूगल पर कुछ Search करते हैं तब आपको गूगल पर ऐड दिखते हैं इन एड के माध्यम से गूगल आधे पैसे वह वीडियो और आर्टिकल लिखने वाले को और आधे पैसे खुद के पास रखता है
इस तरीके से Google काम करता है इसके अलावा भी गूगल कई प्रकार की प्रीमियम सर्विस लोगों को प्रदान करता है इसके माध्यम से भी लोगों के द्वारा गूगल को अच्छी कमाई होती है google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग ही सवाल करते हैं और लोग ही जवाब देते हैं google ने बस एक प्लेटफार्म बना दिया है जहां से उसको अच्छी कमाई होती है
Google Ka Malik Kon Conclusion
आज किस लेख में हमने आपको google से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे गूगल क्या है गूगल का मालिक कौन है गूगल कैसे काम करता है जैसे कई सारे नेता सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है
इस लेख को पूरा पढ़ कर आप Google से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसान रखते हैं यदि आपका इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप हमारे साथ कमेंट में साझां कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप हमारे द्वारा किसी और विषय के बारे में जानने की इच्छा है तुम्हें भी हमें कमेंट♥ करके जरूर बताएं