शेयर मार्केट क्या है? पैसा कैसे कमाए?

शेयर मार्केट क्या है : आपने अपने दोस्तों या रिश्तेदारों का मुंह से शेयर मार्केट के बारे में कभी ना कभी जरुर सुना होगा, share Market एक ऐसा बाजार है जहां पर किसी भी देश की सबसे बड़ी कंपनियों के share को खरीदा(buy) और बेचा(sell) जाता है जब कोई व्यक्ति share market के बारे में पहली बार सुनता है तो उसको लगता है की share market पैसा बनाने की एक मशीन है

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है share bazaar एक बिजनेस है जब कोई व्यक्ति share market में मेहनत करके इसे बारीकी से सीख जाता है तो वह यहां से बहुत पैसा कमाता है लेकिन जो व्यक्ति यहां पर सिर्फ अपनी किस्मत आजमाने के लिए आता है वह यहां पर बहुत बड़ा नुकसान भी करता है

तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट किया है शेयर मार्केट कैसे काम करता है स्टॉक एक्सचेंज किया है एनएससी और बीएससी क्या है स्टेट स्टॉक मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें स्टॉक मार्केट में पैसा कैसे लगे शेयर मार्केट का गणित इनके जैसे कई अन्य टॉपिक पर आज के लेख में हम बात करने वाले हैं

डिविडेंड क्या होता है? What is Dividend in Hindi?

शेयर मार्केट क्या है?

Share Market एक ऐसा bazaar होता है जहां पर stock exchange के माध्यम से किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदा जाता है शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के share को खरीदने के लिए आपके पास में एक Demat account होना आवश्यक है क्योंकि जिस तरीके से bank में पैसा रखने के लिए बैंक अकाउंट बना होता है

इस प्रकार share market में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए एक Demat account होना बहुत ही जरूरी है जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीद लेते हैं तब Share आपके डिमैट अकाउंट के अंदर ही रहते हैं

Example : मान लेते हैं आपके पास में एक XYZ नाम की कंपनी है और अब आपकी कंपनी को अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है तो आपके पास में पैसे इकट्ठा करने के दो तरीके हैं

  1. Step 1 – सबसे पहला तरीका है आप किसी bank के पास में जाकर loan ले सकते हैं लेकिन आपको पता है कि अगर आप किसी bank 🏦 से loan लेते हैं तो उसके बदले में आपको कुछ security रखनी होती है जो कि आपके पास में अभी नहीं है और साथ ही अगर loan मिल भी जाता है तो आपको उसका ब्याज चुकाना पड़ता है लेकिन जो कि अभी आपकी कंपनी प्रॉफिटेबल नहीं है तो आपके लिए पहला option किसी भी काम का नहीं है
  2. Stap 2 – अब आपके पास में पैसा इकट्ठा करने का दूसरा तरीका है जिसका नाम है share market, आप शेयर बाजार के माध्यम से बिना कोई ब्याज भरे यहां से पैसा इकट्ठा कर सकते हैं शेयर मार्केट से पैसा इकट्ठा करने के लिए आपको भारत के top stock exchange में अपनी कंपनी को list करवाना होगा जब कोई कंपनी पहली बार share market में लिस्ट होती है तो उसको IPO के माध्यम से लॉन्च किया जाता है

स्टॉक एक्सचेंज क्या है?

Stock Exchange शेयर बाजार में काम करने का एक ऐसा स्थान है जहां किसी भी शेयर को खरीदने (buyer) और बेचने (seller) के लिए खरीदार और विक्रेता हर समय मौजूद रहते हैं। stock exchange के माध्यम से निवेशक केवल उन्हीं company के share को खरीदते और बेचते हैं जो भारत में मौजूद stock exchange Sebi के नियमों के अनुसार सूचीबद्ध हैं।

यदि मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो जिस प्रकार सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मार्केट होता है इस प्रकार किसी भी कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए स्टॉक एक्सचेंज और शेयर बाजार होता है

शेयर मार्केट कैसे काम करता है?

जब आप बाजार में सब्जी खरीदने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको सब्जी वाले दिखाई देते हैं लेकिन क्या वहां पर मौजूद सभी सब्जी वाले खुद सब्जी उगा कर फिर बेचते हैं नहीं, उनमें से ज्यादातर सब्जी वाले किसी और से सब्जी खरीदने हैं और बीच में से अपना कुछ मुनाफा जोड़कर आपको बेच देते हैं

मान लेते हैं उन्होंने किस से ₹100 किलो में कोई सब्जी खरीदी और अब वह सब्जी वाला आपको इस सब्जी को 120 रुपए में बेच देता है तो जो ₹20 का प्रॉफिट है वह सब्जी वाला काम रहा है तो अब आप इसी तरीके से शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसे समझिए

Share market में आपको कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक Demat account की आवश्यकता होती है यदि आपके पास में एक डीमैट अकाउंट होता है तो अब आप शेयर मार्केट से किसी भी कंपनी (जो शेयर मार्केट में लिस्ट है) के शेयर खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं जब आपके पास में डीमैट अकाउंट होता है

तो अब मान लेते हैं अपने xyz कंपनी का शेयर को ₹100 में खरीदा और कुछ दिनों के बाद में वह शेयर ₹150 का हो जाता है तो अब आप उसे शेयर को बेचने कर अपना ₹50 के प्रॉफिट को निकाल सकते हैं शेयर मार्केट में सिर्फ एक खरीदार और एक बेचने वाला मौजूद होता है और इन दोनों की डील stock exchange के माध्यम से होती है इस प्रकार शेयर मार्केट को stock exchangebrokerBuyer और sellers जैसे लोग जब सभी मिल जाते हैं तब stock market काम करता है

शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें?

शेयर मार्केट में पैसा Invest करने के लिए आपको एक Demat account खोलने की आवश्यकता होती है जब आप डिमैट अकाउंट खोल देते हैं तब आपका संपर्क एक Broker से हो जाता है जो आपको share market में लिस्ट किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए eligible बना देता है अब आप शेयर मार्केट की बारीकियां को सीख कर शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना शुरू कर सकते हैं

आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि कभी भी लोन और उधार लेकर शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए इसके अलावा आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इसकी बारीकियां को समझने में मेहनत करनी चाहिए

शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान क्या है?

Share market में निवेश करने के कई सारे फायदे हैं लेकिन आपको शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यहां पर 100 में से 90 लोग अपने पैसे को गवा देते हैं आप शेयर मार्केट में निवेश करके महंगाई के साथ में अपने पैसों की कीमत बढ़ा सकते हैं

लेकिन यहां पर आपको लंबे समय के लिए निवेश करने पर ही अच्छा फायदा देखने को मिलता है चलिए हम आपको विस्तार से शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान क्या है बताते हैं

शेयर मार्केट के फायदे क्या है?

आप शेयर मार्केट में निवेश करके अपने पैसे पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं साथी आप investment को अच्छे समझ ले लेते हैं तो यहां पर आप अच्छी कंपनियों में निवेश करके अपने पैसों को कई गुना कर सकते हैं चलिए हम आपको शेयर मार्केट के मुख्य फायदा के बारे में बताते हैं

  1. निवेश की ताकत : यदि आप शेयर मार्केट की जानकारी से थोड़ा भी रूबरू रहते हैं तो अपने राकेश झुनझुनवाला के बारे में जरूर सुना होगा उन्होंने सन 1985 से अपनी investment journey को शुरू किया था उनके पास में सिर्फ ₹5000 थे उसी से उन्होंने अपना पहले निवेश की शुरुआत की थी और जब 2022 में उनकी मृत्यु हुई तब उनकी संपत्ति ₹40000 करोड़ से भी ज्यादा थी उन्होंने कई अच्छी कंपनियों के अंदर निवेश करके अपनी इन्वेस्टमेंट को हजारों गुना तक किया था
  2. तो इस प्रकार यदि आप भी share market को सीखने पर ध्यान देते हैं और आप 6 महीने,1 साल या दो-तीन सालों तक शेयर मार्केट अच्छे से सीख लेते हैं तो आने वाले समय में आपको एक अच्छा Investear बनने से कोई नहीं रोक सकता है
  3. SIP Investment : यदि आपको शुरुआती समय में शेयर मार्केट में अपने पैसों को निवेश करने से डर लगता है तो आप SIP (systematic investment plan) के द्वारा शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर सकते हैं यहां पर आप Etf’s और index fund में हर महीने कुछ पैसों का निवेश करना शुरू कर सकते हैं

Mutualfund Investment

यदि आपको लगता है कि आप शेयर मार्केट के बारे में बिल्कुल कुछ भी नहीं जानते हैं और आपके पास share market को सीखने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है तो आप mutualfund में Invest करके अपनी investment की journey को शुरू कर सकते हैं जब आप mutual fund में निवेश करते हैं

तो यहां पर आपके पैसों को बहुत ही अच्छी जगह पर mutual fund manager के द्वारा निवेश किया जाता है म्युचुअल फंड मैनेजर के पास में मार्केट की बहुत ही अच्छी समझ होती है और यह म्युचुअल फंड मैनेजर आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे पर हर साल अच्छा रिटर्न बनाकर दे सकते हैं

शेयर मार्केट के नुकसान क्या है?

हमने आपको शेयर मार्केट के फायदे के बारे में तो विस्तार से बता दिया लेकिन आपको शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान से भी रूबरू होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यहां पर जब कोई व्यक्ति निवेश करने के लिए आता है तो उसको लगता है की बस वह निवेश करेगा और कुछ ही दिनों के अंदर वह करोड़पति बन जाएगा

जिसके कारण मार्केट में आने वाले ऐसे हजारों लोग सिर्फ कुछ ही दिनों के भीतर अपने सारे पैसे को डुबा देते हैं चलिए अब हम आपको शेयर मार्केट के मुख्य नुकसान के बारे में बताते हैं

  1. शेयर मार्केट के नुकसान : share market में आने वाले ज्यादातर लोग बिना सीखे ही market में Invest करना शुरू कर देते हैं जिसके कारण ऐसे लोग सिर्फ कुछ समय के अंदर ही अपने लाखों रुपए का नुकसान कर देते हैं और ऐसे ज्यादातर लोग फिर शेयर मार्केट को दोस्त देते हैं और share market को जुआ कहते हैं
  2. Share Market Tips : जब आप अपना पहला Demat account खोलते हैं तो broker के द्वारा आपके नंबर कई सारी कंपनियों को प्रोवाइड कराए जाते हैं जो आपको call या massage के द्वारा संपर्क करती है और आपको Free में Invest और Trade करने के लिए tips provider करती है ऐसी ही कई सारी tips provider company के चक्कर में कुछ लोग फंस जाते हैं और इन लोगों के कहने पर वह अपने सारे पैसे को किसी ऐसे Penny share निवेश कर देते हैं जहां पर उनको बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है तो आपको शेयर मार्केट में हमेशा Tips और Advice देने वाले लोगों से बचना चाहिए हमेशा अपनी समझ के अनुसार ही Invest करना चाहिए

शेयर मार्केट कैसे सीखे?

आपको share market में invest और trade करने से पहले इसे सीखना चाहिए आप शेयर मार्केट को सीखने की शुरुआत कई तरीके से कर सकते हैं लेकिन आज तक जितने भी दुनिया में सफल Invest और trader हुए हैं

उनका कहना है कि आपको शेयर मार्केट में आपका अनुभव ही सबसे ज्यादा सीखना है लेकिन फिर भी हम आपको कुछ share market Basice जानकारी सीखने के तरीके बताते हैं

  • आज के समय में यदि आप इस blog post पर आए हैं तो आपको इंटरनेट पर ऐसे ही कई सारे और अन्य blog पोस्ट मिल जाएंगे जिनका सहारा लेकर आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं
  • आप stock market knowledge के लिए YouTube पर कई सारे सफल Investear की वीडियो देख सकते हैं
  • यदि आपको bazaar के बारे में share market basic से share market advance तक की नॉलेज चाहिए तो हमारी वेबसाइट www.stockpatrika.com को नियमित रूप से follow कर सकते हैं
  • आप success full investear के द्वारा लिखी गई किताबें पढ़ कर भी शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं
  • Share market के कई सारे बड़े निवेशकों के interview आपको इंटरनेट पर मिल जाते हैं जिनको देखकर और सुनकर आप share market basic to advance knowledge के बारे मे के बारे में सीख सकते हैं

Best Share Market Interview In Hindi

Investear NameInterview Video
Rakesh jhunjhunwalaLink 🔗 Click
Vijay KediaLink 🔗 Click
Prakash GabaLink 🔗 Click

Share Market Basice In Hindi FAQ

शेयर मार्केट क्या है ?

Share Market एक ऐसी जगह है जहां पर कंपनियां अपनी हिस्सेदारी को बेचकर निवेशकों के द्वारा पैसा इकट्ठा करती है

क्या मैं ₹500 से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं ?

यदि आप शेयर बाजार में नए है तो आप ₹500 या ₹1000 से भी अपनी निवेश की यात्रा को शुरू कर सकते हैं इन पैसों से आप मार्केट कैसे काम करता है इसे सीख सकते हैं

शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है ?

Share Market एक ऐसी जगह है जहां पर कंपनियों के हिस्सेदारी को खरीदा और बेचा जाता है स्टॉक मार्केट stock exchange और ब्रोकर के साथ में buyers और sellers जैसे कई सारे लोगों से मिलकर चलता है

1 दिन में शेयर बाजार से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

यदि समय के साथ में शेयर मार्केट को अच्छे से सीख जाते हैं तो आप यहां से एक दिन में लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति बिना सीखे यहां पर आता है तो वह एक दिन में लाखों रुपए गवा भी देता है

शेयर मार्केट कैसे चलता है ?

Share Market को चलाने में सबसे बड़ा योगदान स्टॉक एक्सचेंज का होता है स्टॉक एक्सचेंज से कई सारे छोटे और बड़े ब्रोकर जुड़े हुए होते हैं और अब इन ब्रोकर के साथ में कई सारे निवेशक जुड़े हुए होते हैं यह सभी लोग मिलकर शेयर मार्केट को चलते हैं

शेयर मार्केट कैसे खेलते हैं ?

Share Market कभी भी खेला नहीं जाता है यहां पर आपको अच्छे से सीख कर इसे एक बिजनेस की तरह लेना चाहिए यहां पर जो व्यक्ति सिर्फ अपनी किस्मत आजमाने के लिए आता है वह मुंह के बल गिरता है

Share Market Knowledge Conclusion

आज की इस लेख शेयर मार्केट क्या है में हमने आपको share market basic से लेकर share market advance जानकारी प्रदान की है इस लेख में हमने आपको share market में नए लोगों के लिए कौन-कौन सी बातें महत्वपूर्ण होती है वह बताने का प्रयास किया है यदि आपको हमारा द्वारा आपके लिए लिखा हुआ यह लेख शेयर मार्केट क्या है पसंद आया है तो आप अपना अनुभव हमारे साथ में कमेंट करके संजय कर सकते हैं

Leave a Comment