IPO Kya Hota Hai ? आईपीओ में निवेश कैसे करें?

IPO Kya Hota Hai – आईपीओ का मतलब होता है (Initial Public Offering) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग जिसके माध्यम से भारत में काम करने वाली कई सारी प्राइवेट कंपनियां अपनी हिस्सेदारी को बेचकर शेयर मार्केट से पैसे इकट्ठा करती है ताकि कंपनी अपने भविष्य में व्यापार को और आगे बढ़ाने में कामयाब हो सके share bazaar में आने से पहले किसी भी कंपनी को अपनी हिस्सेदारी (Equity) बेचने के लिए आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में लिस्ट होना होता है।

चलिए आईपीओ से संबंधित और जानकारी हम आपको देते हैं जैसे कि IPO Kya Hota Hai, आईपीओ कैसे काम करता है, आईपीओ में निवेश कैसे करें, आईपीओ के लाभ क्या है, इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग क्या है, ऐसे कई सारे बिंदुओं के ऊपर हम आज विस्तार से चर्चा करने वाले हैं लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं Ipo kya hai?

ट्रिगर प्राइस क्या होता है? Trigger Price Meaning in Hindi

आईपीओ क्या होता है? What is IPO in Hindi

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public offering होता है जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में आकर अपनी हिस्सेदारी को शेयर के माध्यम से भेजते है उसे ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहते हैं शेयर बाजार में आईपीओ लाने वाली कंपनियां कई सारे कर्म की वजह से मार्केट में आती है।

शेयर बाजार में आने वाली कुछ कंपनियां अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आईपीओ लेकर आती है जबकि कुछ कंपनियां अपने लोन को चुकाने के लिए शेयर बाजार में IPO लेकर आती है।

कंपनी आईपीओ कैसे लाती है?

Share market के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के लिए जब कोई कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाती है तो उसे कंपनी को एक बहुत बड़ा दस्तावेज बनाना पड़ता है जिसके माध्यम से कंपनी अपने अंदर होने वाले सभी कार्यों के बारे में विस्तार से SEBI को बताती है।

कंपनियों के द्वारा लाने वाले इस दस्तावेज को शेयर बाजार की भाषा में DRHP (Draft Red Herring Prospectus) कहते हैं इस दस्तावेज को सेबी के द्वारा अच्छे से देखा जाता है इसके बाद sebi के द्वारा कंपनी को शेयर बाजार में अपना IPO लाने की अनुमति मिलती है।

Ipo Allotment in hindi

जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में आईपीओ लेकर आती है तो यह आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए तीन दिनों तक खुला रहता है इन तीन दिनों के भीतर जिस व्यक्ति के पास में डीमैट अकाउंट है वह उसे आईपीओ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है

किसी भी कंपनी के ipo की पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में 10 दोनों का समय लगता है चलिए अब हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से बताते हैं कि आप किस प्रकार किसी भी कंपनी के ipo में निवेश कर सकते हैं

आईपीओ में निवेश कैसे करें?

मान लेते हैं कि xyz लिमिटेड नाम की कंपनी को शेयर बाजार में ₹1 करोड़ का आईपीओ लेकर आना है यह कंपनी शेयर बाजार में अपने 10 लाख शेयर लिस्ट करना चाहती है जिसमें प्रत्येक शेयर की कीमत ₹10 है लेकिन इससे पहले आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए।

कि आप किसी भी कंपनी के आईपीओ में एक शेयर या दो शेयर नहीं खरीद सकते हैं बल्कि आपको एक पूरा लोट खरीदना पड़ता है इस लोट की कीमत ₹15000 से कम ही होती है जिसका सीधा मतलब यह है कि ₹15000 से कम पैसों में आप किसी भी कंपनी के आईपीओ को नहीं खरीद सकते हैं आपको कम से कम ₹15000 का निवेश करना ही पड़ता है

अब यदि बात करते हैं xyz लिमिटेड कंपनी की तो आपको इसमें एक लौट के अंदर 1500 शेयर मिलने वाले हैं जिसमें प्रत्येक शहर की कीमत ₹10 होने वाली है इसके अलावा आपको आईपीओ से संबंधित एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए, जरूरी नहीं है की आपने जिस कंपनी में Ipo के लिए अप्लाई किया है।

वह ipo आपको 100% मिलना ही है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यदि किसी कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट शेयर से ज्यादा शेयर के लिए लोग अप्लाई कर देते हैं तो फिर इसका चुनाव कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है और इन शेयर का बिल्कुल randomly चुनाव किया जाता है।

आईपीओ में इन्वेस्ट करके करोड़पति कैसे बने

यदि आपको भी share bazaar में किसी कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाकर आने वाले समय में करोड़पति बनना है तो आपको सबसे पहले एक ऐसी कंपनी का ढूंढने का प्रयास करना होगा, जो बहुत ही अच्छा बिजनेस करती है और जिसके भविष्य में बढ़ाने के कई गुना चांस है चलिए आईपीओ के इतिहास को हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

Wipro Ipo History hindi

Example – शेयर बाजार में 1980 के समय विप्रो कंपनी का ipo आया था जिसके एक शेयर की कीमत ₹100 थी यदि आपने विप्रो कंपनी में 1980 के समय ₹10000 लगाकर 100 shares खरीदे होते,

तो आज आपके पास में कंपनी के स्प्लिट और बोनस को मिलाकर 19200000 शेयर होते, और इन सभी शेयर की कीमत आज के समय में ₹500 करोड़ से भी ज्यादा होती यदि आपको इस प्लेट और बोनस के बारे में और विस्तार से जानना है तो आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ सकते हैं।

आईपीओ कैसे काम करता है?

शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के आईपीओ की पूरी प्रक्रिया 10 दिनों के भीतर होती है इन 10 दिनों के दौरान शुरुआती 3 दिनों में आईपीओ खुदरा निवेशकों के लिए खुलता है इन तीन दिनों के दौरान कोई भी व्यक्ति IPO के लिए अप्लाई कर सकता है।

अगले तीन दिनों में कंपनी कंप्यूटर के माध्यम से चुनाव करती है जिसके माध्यम से निवेशकों को शेयर दिए जाते हैं

फिर सातवें दिन कंपनी के द्वारा जिन लोगों को शेयर मिलने वाले हैं उन्हें एक मैसेज मिलता है जिसमें उन्हें बताया जाता है कि आपका नाम यह आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है।

इसके बाद जब दसवां दिन पूरा होता है तब इस कंपनी के शेयर stock market में लिस्ट हो जाते हैं इस प्रकार आईपीओ की पूरी प्रक्रिया काम करती है।

IPO DateIPO allotment
10 Days ProssesIpo Issue
First 3 DaysInvester Apply Ipo
Next 4-6 DaysIssues Shares
Next 7 DaysCompany Send Messages Investors
After 10 DaysFinally Company List Share Market

आईपीओ के लाभ क्या है?

शेयर बाजार में जब कोई कंपनी पहली बार आईपीओ लेकर आती है और इस Ipo में खुदरा निवेशक निवेश करते हैं तब उन्हें बहुत सारे फायदे मिलते हैं चलिए आईपीओ के दौरान मिलने वाले इन सभी फायदाओं को एक-एक करके जानते हैं

  1. जब आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करते हैं और जब दसवें दिन उसका शेयर लिस्ट होता है तो वह कुछ परसेंटेज ऊपर लिस्ट होता है जिसके कारण आपको अच्छा मुनाफा कमाने के लिए मिलता है।
  2. यदि आप अच्छी कंपनियों में निवेश करके लंबे समय के लिए इंतजार करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा मिलता है।
  3. शेयर बाजार में कई सारी कंपनियां जब पहली बार आईपीओ के माध्यम से शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो वह लिस्ट होने के बाद तुरंत ही ऊपर की तरफ भागना शुरू कर देती है जिसके कारण यदि आप आईपीओ के समय ऐसी कंपनियों मे निवेश कर देते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा कमाने के लिए मिलता है।

आईपीओ कहां से खरीदते हैं?

यदि आपको भी शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का IpO को खरीदना है तो आप इस आईपीओ को दो तरीके से खरीद सकते हैं जिसमें पहला तरीका Online है और दूसरा तरीका Offline है।

Ipo Ofline Apply – यदि आपको किसी भी कंपनी का IPO में ऑफलाइन तरीके से निवेश करना है तो जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां पर जाकर आप किसी भी कंपनी का IPO में निवेश कर सकते हैं।

Ipo Online Apply – किसी भी कंपनी के आईपीओ में ऑनलाइन निवेश करने के लिए आपके पास में एक डीमैट अकाउंट का होना बहुत ही आवश्यक है यदि आपके पास में किसी भी ब्रोकर का डिमैट अकाउंट है तो आप आसानी से अपना मोबाइल का इस्तेमाल करके किसी भी Ipo को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

What is Ipo in hindi FAQ

Q. शेयर मार्केट में आईपीओ क्या होता है ?

Ans. जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो इसके लिए कंपनी अपना आईपीओ लेकर आती है आईपीओ के माध्यम से कंपनी पहली बार शेयर बाजार में कदम रखते हैं कंपनी के द्वारा लाए गए आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में मौजूद कई सारे निवेशक अपनी पसंद के अनुसार कंपनियों के आईपीओ में निवेश करते हैं

Q. आईपीओ कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं ?

Ans. यदि आप शेयर बाजार में आने वाले आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास में एक डिमैट अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है यदि आपके पास में डीमैट अकाउंट है तो आप आसानी से किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीद और भेज सकते हैं आपको हमेशा अच्छे कंपनियों के आईपीओ में ही निवेश करना चाहिए

Q. आईपीओ कितना रिटर्न देता है ?

Ans. यदि आप शेयर मार्केट में नियमित रूप से उपस्थित रहते हैं तो आप जानते होंगे की शेयर बाजार में हर कुछ दिनों के भीतर कई सारी कंपनियां अपने आईपीओ को लेकर आती है इनमें से कुछ कंपनियां Listing Gain पर बहुत ही अच्छा रिटर्न देती है लेकिन कुछ कंपनियां निवेशकों को घाटा भी देकर जाती है इसलिए आपको हमेशा उसी कंपनी के अंदर निवेश करना चाहिए जो लोगों के सामने बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो, इसके अलावा शेयर बाजार में आने वाली कौन सी कंपनी कितना रिटर्न देती है यह पहले से पता नहीं लगाया जा सकता है

IPO Meaning In Hindi Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको IPO से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे आईपीओ क्या होता है जब कोई कंपनी शेयर बाजार में पहली बार आती है तो वह आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में पहला कदम रखती है इसके अलावा हमने आपको आईपीओ से संबंधित कई सारी जानकारी आसान भाषा में देने का प्रयास किया है।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया IPO Kya Hota Hai  लेख पसंद आया है तो हमें कमेंट  करके जरूर बताइए इसके अलावा आप शेयर बाजार से संबंधित और किस विषय के बारे में सीखना चाहते हैं वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

IPO Kya Hota Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top